'हाउसफुल 4' की वजह से मराठी फिल्मों को नहीं मिल रही है स्क्रीन

मराठी फिल्में 'हिरकणी' और 'ट्रिपल सीट' रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन बॉलीवुड फिल्म 'हाउसफुल 4' के कारण दोनों मराठी फिल्मों को थिएटर नहीं मिल रहा है।
'हाउसफुल 4' की वजह से मराठी फिल्मों को नहीं मिल रही है स्क्रीन
'हाउसफुल 4' की वजह से मराठी फिल्मों को नहीं मिल रही है स्क्रीनSudha Choubey - RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • हाउसफुल 4 की वजह से नहीं मिल रही मराठी को स्क्रीन।

  • फिल्म निर्माताओं ने की शिकायत।

  • MNS ने दी है थिएटर मालिकों को चेतावनी।

  • अमेठी खोपकर ने लिखा है पत्र।

राज एक्सप्रेस। मराठी फिल्में 'हिरकणी' और 'ट्रिपल सीट' रिलीज होने के लिए तैयार हैं, लेकिन बॉलीवुड फिल्म 'हाउसफुल 4' के कारण दोनों मराठी फिल्मों को थिएटर नहीं मिल रहा है। फिल्म निर्माताओं ने शिकायत की है कि, दोनों मराठी फिल्मों को सिनेमाघर नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि इस सप्ताह बड़े बजट की हिंदी फिल्म 'हाउसफुल 4' भी रिलीज हुई है।

थिएटर मालिकों को मिली चेतावनी :

इस बीच MNS ने थिएटर मालिकों को चेतावनी दी है कि, अगर आप साहेब की भाषा में बोलेंगे तो आपको ज्यादा मिलेगा। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के फिल्म सेना अध्यक्ष अमेय खोपकर ने आज थिएटर मालिकों को एक पत्र लिखा है। कल, उन्होंने चेतावनी दी थी कि, अगर वह फिल्म 'हिरकणी' को थिएटर नहीं देती है, तो तोड़-फोड़ किया जाएगा।

ट्विटर पर शेयर किया पत्र :

MNS Adhikrut नामक ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र शेयर किया गया है और लिखा है," उन्होंने अगर 'हिरकणी' और 'ट्रिपल सीट' जैसी मराठी फिल्में सिनेमाघरों में उपलब्ध नहीं कराये हैं, तो उन्हें अधिकार, स्थान नहीं मिलेगा…"आप भूल गए होंगे कि, आप महाराष्ट्र के देश में अपना थिएटर चलाते हैं ..."मनसे उपाध्यक्ष @MNSAmeyaKhopkar को अनुस्मारक।"

अमेय खोपकर का कहना :

अमेय खोपकर ने कहा कि, "सभी आने वाली फिल्मों को मौका देना आपका कर्तव्य है। आपके थिएटर हिंदी नहीं हैं। आप कहते हैं कि, यह हमारा सवाल है। हम जो चाहें करेंगे ... फिर ध्यान से सुनिए। हमारा सवाल महाराष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करना और मराठी फिल्मों में उसके अधिकारों को प्राप्त करना है और हम इसे हल करना चाहते हैं। अगर आपने यह समझा है कि, हम समझदार, सहनशील और कमजोर हैं, तो यह गलत है।

आमेर खोपकर कहते हैं कि, हो सकता है कि, आप अधिक सतर्क होंगे। अपने लिए जियो और दूसरे को जीने दो। दोनों की रुचि है और यदि आप इन दोनों भाषाओं को नहीं समझते हैं, तो हमें उन्हें अपनी विशेष भाषा में समझाना होगा। इसलिए जितना हो सके तनाव मत लो।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com