Bhonsle: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेयी की अगली फिल्म 'भोंसले’ आज सोनी लिव पर रिलीज किया गया है। मनोज बाजपेयी इस फिल्म के सहनिर्माता भी हैं। इस फिल्म में बेहतरीन अदाकारी के लिए मनोज को पिछले साल एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। फिल्म में मनोज के साथ संतोष जुवेकर, इप्शिता चक्रवर्ती सिंह और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका में हैं।
रिलीज किया जा चुका है ट्रेलर:
बता दें कि, फिल्म 'भोंसले' के ट्रेलर को रिलीज किया गया था। अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज 'पाताल लोक' में अभिनेता अभिषेक बनर्जी जिन्होंने सीरीज में शानदार भूमिका निभाई है, भोंसले में बिहार के एक प्रवासी के किरदार में हैं, महाराष्ट्र जो रहते हैं। हाल ही में जारी किए गए ट्रेलर में अभिषेक बनर्जी के किरदारों को खलनायक द्वारा पीटा गया और बदनाम किया गया है।
मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म में सब-इंस्पेक्टर भोंसले की मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि उनके साथ संतोष जुवेकर, इप्शिता चक्रवर्ती सिंह और विराट वैभव सहायक भूमिकाओं में हैं। फिल्म देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित, जबकि शबाना रजा बाजपेयी, संदीप कपूर, पीयूष सिंह, सौरभ गुप्ता और अभयानंद सिंह द्वारा निर्मित किया गया है।
इन समारोह में लॉन्च किया गया पोस्टर:
इसके पहले लुक को साल 2018 कांस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया था और उसके बाद फिल्म को उसी साल 'मामी' फिल्म फेस्टिवल, साल 2019 में धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया, इसके अलावा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम, बेंगलुरु इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, सिंगापुर दक्षिण एशियाई फिल्म समारोह जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में इसे प्रदर्शित किया जा चुका है।
ओटीटी प्लेटफार्म पर हो रही है रिलीज:
फिल्म 'भोंसले' की रिलीज में दो साल की देरी हो गई है और आखिरकार इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को ऑनलाइन रिलीज को लेकर निर्माता संदीप ने कहा, "जब मैंने 'भोंसले' को बनाने का फैसला किया तो इसकी कहानी ने वास्तव में मेरे दिल को छू लिया था। पहले हम इसे अप्रैल 2020 तक सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे थे, लेकिन लॉकडाउन की स्थिति के कारण हम इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी कर रहे हैं क्योंकि हर फिल्म का अपना एक समय होता है और इसकी रिलीज को ज्यादा वक्त तक लंबित नहीं रख सकते हैं।"
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।