राज एक्सप्रेस। 'बेहद', 'दिल मिल गए' और 'सरस्वतीचंद्र' जैसे टीवी सीरियल में अपने अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज करने वाली अभिनेत्री जेनिफर विंगेट अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। वह ALTBalaji और ZEE5 के बहुप्रतीक्षित वेब शो 'कोड एम' में नजर आएंगी। उनकी डेब्यू वेब शो का नाम 'कोड एम' है। बीते दिन उनकी आगामी वेब सीरीज 'कोड एम' के कई पोस्टर जारी किये गये थे और आज इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर किया गया है।
कैसा है ट्रेलर :
रिलीज हुए 'कोड एम' वेब सीरीज का ट्रेलर बहुत ही शानदार है। ट्रेलर में हम जेनिफर विंगेट को एक सेना अधिकारी के किरदार में देख सकते हैं। अभिनेत्री जेनिफर विंगेट एक बार फिर एक और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। जेनिफर के 'कोड एम' का ट्रेलर बहुत सारे ट्विस्ट और सस्पेंस से भरा है। प्रतिभाशाली अभिनेत्री मेजर मोनिका मेहरा का किरदार निभाती नज़र आएंगी, जो एक सैन्य वकील हैं, जिसका एकमात्र उद्देश्य सच्चाई का पता लगाना और 'कोड एम' क्रैक करना है। ट्रेलर में जेनिफर को फाइट करते हुए दिखाया गया है।
यह कलाकार भी आएंगे नजर :
वेब सीरीज 'कोड एम' में अभिनेत्री जेनिफर विंगेट के अलावा तनुज विरवानी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज में तनुज विरवानी जेनिफर के साथ सेना अधिकारी अजय की हत्या के पीछे की सच्चाई को उजागर करने में उनकी मदद करते हैं। वहीं रजत कपूर एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की भूमिका में हैं।
'कोड एम' की कहानी :
'कोड एम' एक भारतीय सेना की वकील मोनिका मेहरा की कहानी है, जो एक आतंकवादी मुठभेड़ मामले की जांच करते हुए एक असहज सच्चाई को उजागर करती है। यह सच्चाई एक परिवार को ही नहीं, बल्कि पूरी भारतीय सेना को भी हिला कर रख देता है।
जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर किया शेयर :
अभिनेत्री जेनिफर ने इस वेब शो के ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक कैप्शन के साथ साझा भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “CODE M एक एनकाउंटर, तीन लोगों की मौत और बहुत सारे सवाल! जब सही और गलत की पहचान करना मुश्किल हो जाये, तो जवाबों का पता कैसे लगाया जाए? मेजर मोनिका मेहरा के साथ जुड़ें, क्योंकि वह इस रहस्य का 'कोड क्रैक करेंगी! #CodeM 15 जनवरी को @altbalaji and @zee5premium #ALTBalajiOriginal #AZee5Original पर स्ट्रीमिंग।”
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।