हाइलाइट्स :
कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'थलाइवी' का फर्स्ट लुक और टीजर जारी।
जयललिता के किरदार में कंगना रनौत।
पूर्व सीएम जयललिता के जीवन पर आधारित है फिल्म।
किरदार के लिए लंबे समय से मेहनत कर रही हैं कंगना।
राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'थलाइवी' का फर्स्ट लुक, टीजर और पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व सीएम जयललिता के जीवन पर आधारित है, जिसमें कंगना जयललिता के किरदार में नजर आएंगी।
लंबे समय से मेहनत कर रही थीं कंगना :
फिल्म के लिए कंगना लंबे समय से मेहनत कर रही थीं और उनकी यह मेहनत फिल्म के फर्स्ट लुक और टीजर में भी साफ दिखाई दे रही है। हाल ही में इस फिल्म के लिए कंगना रनौत को अमेरिका का दौरा करते हुए देखा गया था, जहां पर उन्होंने इस फिल्म के लिए चेहरे पर प्रोस्थेटिक मेकअप करवाया था। कंगना ने इस किरदार के लिए भरतनाट्यम भी सीखा, भरतनाट्यम सीखने के दौरान की उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। फिल्म का नाम तमिल में थलाइवी और हिंदी में 'जया' रखा गया है। फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक ए.एल. विजय द्वारा किया गया है।
क्या दिखाया है टीज़र में :
'थलाइवी' के टीजर में साउथ एक्ट्रेस से लेकर उनका राजनेता बनने तक का सफर दिखाई दे रहा है। जयललिता को उस दौर की साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस में गिना जाता था। जयललिता के सीएम लुक में तो कंगना रनौत को पहचानना मुश्किल हो रहा है, पहली बार कंगना रनौत इस तरह का कोई कैरेक्टर प्ले करती हुई नजर आने वाली हैं।
कंगना की बहन रंगोली ने शेयर किया पोस्टर :
आपको बता दें कि, कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने इस फिल्म को सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "‘हम उस महान हस्ती को जानते हैं, लेकिन उसकी कहानी कहना अभी बाकी है।" साथ ही उनकी बहन रंगोली ने इस फिल्म का टीज़र भी अपने ट्विटर पर शेयर किया और सभी को देखने के लिए आग्रह किया। हालांकि रंगोली के पोस्ट पर सभी इस पोस्टर का मजाक उड़ा रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म :
कंगना की फिल्म 'थलाइवी' अगले साल 26 जून 2020 को रिलीज़ की जाएगी। जयललिता के जीवन पर आधारित इस फिल्म का निर्माण तीन भाषाओं में किया जाएगा। अरविंद स्वामी फिल्म 'थलाइवी' में तमिल सुपरस्टार और पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की भूमिका निभाएंगे। एमजीआर और जयललिता ने 2 सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।