पिता के निधन से दुखी जावेद जाफरी ने फैंस का किया शुक्रिया

एक्टर जावेद जाफरी ने अपने पिता को मिले 'प्यार और सम्मान' के लिए बीते दिन फैंस को शुक्रिया कहा। एक्टर, कॉमेडियन जगदीप का निधन हो गया था, वह 81 वर्ष के थे।
Jagdeep and Javed Jaffrey
Jagdeep and Javed JaffreySocial Media
Published on
Updated on
2 min read

मशहूर एक्टर जावेद जाफरी ने अपने पिता को मिले 'प्यार और सम्मान' के लिए बीते दिन फैंस को शुक्रिया कहा। मशहूर एक्टर, कॉमेडियन जगदीप का बुधवार रात निधन हो गया था, वह 81 वर्ष के थे। परिवार ने बताया कि, अभिनेता जगदीप को मुंबई के बाईकुला के पास स्थित एक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक़ किया गया। जगदीप के कफन-दफन के बाद उनके बेटे जावेद ने भाई नावेद और बेटे मीजान के साथ मीडिया से बात की।

जावेद ने फैंस से कहा शुक्रिया:

जावेद ने संवाददताओं से कहा, "बहुत से लोगों ने हमें संदेश भेजे हैं लेकिन हम प्रत्येक व्यक्ति को जवाब नहीं दे सकते। जो भी यह देख रहे हैं, हम आपके प्यार और दुआओं के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं।"

जावेद ने संवादाताओं से बात करते हुए कहा, "हमारे पिता ने फिल्म जगत में 70 वर्ष गुजारे और उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला और जैसा कि, हम देख सकते हैं कि वह प्यार आज प्रदर्शित हो रहा है।" उन्होंने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से जगदीप को अपनी दुआओं में याद रखने को कहा।

जावेद ने कहा, "हमारे पिता की तरफ से, जिन्होंने अपने 70वर्ष फिल्म उद्योग को दिए , कृपा करके अगर आप उनके लिए छोटी सी प्रार्थना कर सकें तो वह हमारे लिए बहुत होगा। "जावेद ने कहा, "हमारे पिता की तरफ से, जिन्होंने अपने 70वर्ष फिल्म उद्योग को दिए, कृपा करके अगर आप उनके लिए छोटी सी प्रार्थना कर सकें तो वह हमारे लिए बहुत होगा।"

जगदीप ने बाल कलाकार, मुख्य कलाकार और फिर हास्य कलाकार के तौर पर फिल्मों में काम किया। उन्होंने करीब 400 फिल्मों में काम किया और 'शोले', 'खिलौना', 'ब्रह्मचारी', 'पुराना मंदिर', 'अंदाज अपना अपना', 'फूल और कांटे' आदि फिल्मों में यादगार अभिनय किया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com