गोल्डन फिल्म अवॉर्ड 'द कश्मीर फाइल्स' के नाम
गोल्डन फिल्म अवॉर्ड 'द कश्मीर फाइल्स' के नामSocial Media

ITA Awards 2022: गोल्डन फिल्म अवॉर्ड 'द कश्मीर फाइल्स' के नाम, फेन्स को किया धन्यवाद

द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों पर बनी एक फिल्म है, जिसे विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। रिलीज के बाद से ये फिल्म काफी चर्चा में रही है।
Published on

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड फिल्म जगत के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के नाम अब एक और अवॉर्ड जुड़ गया है। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इसी साल रिलीज हुई ये मूवी काफी विवादों में रही है, बता दें कि, IMDb (The Internet Movie Database) पर इसकी रेटिंग 8.3/10 है।

फेन्स का किया धन्यवाद :

सोशल मीडिया पर फिल्म डायरेक्टर ने ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है। अवॉर्ड शो से फोटो शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, "#TheKashmirFiles को गोल्डन अवार्ड देने के लिए @TheITA_Official को धन्यवाद..यह लोगों की फिल्म है मैं सिर्फ माध्यम हूं...हम इस पुरस्कार को नरसंहार के पीड़ित सभी कश्मीरी हिंदू पीड़ितों को समर्पित करते हैं."

विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म को अवॉर्ड मिलने के बाद कई ट्वीट किए उन्होंने लिखा, "भारतीय सिनेमा की गोल्डन फिल्म के रूप में सम्मानित किए जा रहे #TheKashmirFiles के लिए यह पुरस्कार धार्मिक आतंकवाद के सभी पीड़ितों को समर्पित है. @TheITA_Official #KashmirHinduGenocide"

2022 की विवादों से घिरी फिल्म :

'द कश्मीर फाइल्स' को एक फिल्म नहीं बल्कि एक मुद्दे के रुप में ज्यादा लिया गया। 2022 में सबसे ज्यादा विवादों में यही मूवी बनी रही। राजनीती से लेकर फिल्म जगत के सारे कोनो में बस इसी फिल्म की चर्चा हो रही थी। कुछ लोगो ने इसे सच्चाई माना तो कुछ ने इसे प्रोपोगेंडा करार कर दिया। कई लोगो ने इसकी रिलीज को रोकने के लिए इस पर पीआईएल दायर कर दी थी, किन्तु सारी अड़चनो को पार करते हुए इस फिल्म को रिलीज किया गया था जिसे दर्शको ने सपोर्ट किया था और अन्तत: 'द कश्मीर फाइल्स' ने (ITA Awards) इंडियन टेलीविज़न अवॉर्ड में गोल्डन फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किया हैं। बता दें कि, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड और इजरायली फिल्म मेकर नदव लैपिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' बताया था, जिस पर जमकर विवाद हुआ था, जिससे यह मूवी एक बार फिर विवादों के घेरे में आकर खड़ी हो गई थी।

जानकारी के अनुसार, 'द कश्मीर फाइल्स' के अलावा विवेक अग्निहोत्री जल्द ही कोराना महामारी पर अपनी नई फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' लेकर आ रहे हैं, जो 15 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली है। निर्देशक की पत्नी पल्लवी जोशी द्वारा निर्मित यह फिल्म 10 से अधिक भाषाओं में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com