The Elephant Whispers ने जीता बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड
The Elephant Whispers ने जीता बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्डSocial Media

ऑस्कर में भारत ने रचा इतिहास, The Elephant Whispers ने जीता बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड- देखिए लिस्ट

'द एलीफेंट व्हिस्परर' (The Elephant Whispers ) ने ऑस्कर अवार्ड जीता है। 'द एलीफेंट व्हिस्परर' एक डॉक्यूमेंट्री है, इसे गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है।
Published on

Oscar Awards 2023: आज का दिन भारत के लिए बेहद खुशी वाला दिन है। बता दें कि, आज प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई। इस मौके पर भारतीय डॉक्यूमेंट्री 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है।

बता दें कि, 'द एलीफेंट व्हिस्परर' ने ऑस्कर अवार्ड जीता है। 'द एलीफेंट व्हिस्परर' एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री है, इसे कार्तिकी गोंसालविज़ ने निर्देशित और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। इसकी कहानी अकेले छोड़ दिए गए हाथी और उनकी देखभाल करने वालों के बीच अटूट बंधन की बात करती है।

गुनीत मोंगा ने जाहिर की खुशी:

आपको बता दें, गुनीत मोंगा ने ऑस्कर जीतने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड हाथ में लेते हुए फोटो शेयर की, साथ ही कैप्शन में लिखा है, "आज की रात ऐतिहासिक है, क्योंकि ये किसी इंडियन प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है। थैंक यू मॉम-डैड, गुरुजी शुक्राना, मेरे को-प्रोड्यूसर अचिन जैन, टीम सिख्या, नेटफ्लिक्स, आलोक, सराफीना, WME बैश संजना. मेरे प्यारे पति सनी। हैप्पी 3 मंथ एनिवर्सरी, इस कहानी को लाने के लिए कार्तिकी, देखने वाली सभी महिलाओं को...भविष्य यहां है, जय हिन्द।"

बेस्ट एक्टर फॉर सपोर्टिंग रोल के लिए इस अभिनेता को मिला सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड:

वहीं, सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म के लिए रात का पहला ऑस्कर गुइलेर्मो डेल टोरो के पिनोचियो ने जीता है। के ह्यू क्वान ने एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीता है। ‘सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म’ का ऑस्कर ‘पिनोचियो’ को मिला। इसके साथ फिल्म मेकर गुइलेर्मो डेल टोरो ऑस्कर इतिहास में सर्वश्रेष्ठ चित्र, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर जीतने वाले पहले व्यक्ति बन गए।

एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स ने जीता बेस्ट फिल्म का अवार्ड:

वहीं, 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' ने बेस्ट फिल्म बन गई है, वहीं ब्रेंडन फ्रेजर को द वेल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इसी के साथ मिशेल योह को 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

यहां देखें पूरी लिस्ट...

  • बेस्ट एक्टर- ब्रेंडन फ्रेजर

  • बेस्ट एक्ट्रेस - मिशेल योह

  • बेस्ट फिल्म- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

  • बेस्ट डायरेक्टर - डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट

  • बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग- नाटू नाटू

  • बेस्ट साउंड- टॉप गन: मेवरिक

  • बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीन प्ले- सारा पोली

  • बेस्ट फिल्म एडिटिंग- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

  • बेस्ट ओरिजनल स्क्रीन प्ले- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- अवतार- द वे ऑफ वॉटर

  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

  • बेस्ट ओरिजनल स्कोर- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

  • बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स

  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द एलिफेंट व्हिसपर्स

  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉएवर

  • बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

  • बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग- द व्हेल

  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नैल्वनी

  • बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट- एन इरिश गुडबाय

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जेमी ली कर्टिस

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- के हुई क्वान

  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- 'गिलर्मो डेल टोरो की पिनोचियो'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com