Oscar Awards 2021: ऋतिक रोशन-आलिया भट्ट को ऑस्कर के लिए मिला न्योता

Oscar Awards 2021: ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
oscar awards 2021
oscar awards 2021Syed Dabeer-RE
Published on
Updated on
2 min read

Oscar Awards 2021: ऋतिक रोशन और अभिनेत्री आलिया भट्ट दोनों ही बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों में से एक हैं। ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। अगर दोनों एक्टर्स ये निमंत्रण स्वीकार कर लेते हैं, तो उन्हें इस वर्ष के ऑस्कर पुरस्कारों के लिए मतदान के अधिकार प्राप्त होंगे।

मिलाप ज़वेरी ने दी बधाई:

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर मिलाप ज़वेरी ने यह ख़बर शेयर करके दोनों कलाकारों को बधाई दी। मिलाप ने लिखा, "ज़बरदस्त। दोनों इस काबिल हैं। ऋतिक और आलिया बेहतरीन स्टार्स हैं। एकेडमी से उनका जुड़ना बड़ी बात है।"

बता दें कि, ऋतिक और आलिया के आलावा डॉक्यूमेंट्री फ़िल्ममेकर निष्ठा जैन और अमित मधेशिया, डिज़ाइनर नीता लूला, कास्टिंग डायरेक्टर नंदिनी श्रीकांत, विज़ुअल इफेक्ट्स सुपरवाइज़र विशाल आनंद और संदीप कमल भी उन 819 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें एकेडमी ने न्योता भेजा है।

एकेडमी के अध्यक्ष डेविड रुबिन ने कहा:

एकेडमी के अध्यक्ष डेविड रुबिन ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, "मोशन पिक्चर आर्ट्स और साइंसेस में इन सभी प्रतिष्ठित साथी यात्रियों का स्वागत करते हुए अकेदमी को प्रसन्नता हो रही है। हमने हमेशा ही असाधारण प्रतिभाओं को शामिल किया है, जो हमारे वैश्विक फिल्म समुदाय की समृद्ध विविधता को दर्शाते हैं और अब से पहले इतना ज्यादा कभी नहीं हुआ।"

एकेडमी ने कहा कि, आमंत्रित किए गए नए लोगों में 36 प्रतिशत लोग विभिन्न नस्ल के हैं और 45 प्रतिशत महिलाएं हैं। 68 देशों के कलाकारों को सदस्यों के तौर पर आमंत्रित किया गया है, जो लोग निमंत्रण स्वीकार करेंगे उनके पास 25 अप्रैल 2021 को होने वाले 93वें एकेडमी अवार्ड्स में वोट करने का अधिकार होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com