हाइलाइट्स :
फिल्म 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर रिलीज
चार अलग-अलग देशों में किया गया रिलीज
जारी हो चुके हैं कई पोस्टर
राणा दग्गुबती की एक्टिंग शानदार
पुनर्जन्म और कन्फ्यूजन वाली कॉमेडी
सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म
राज एक्सप्रेस। मल्टीस्टार फिल्म 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। खास बात यह है कि, फिल्म का ट्रेलर एक या दो नहीं बल्कि चार अलग-अलग देशों में एक साथ रिलीज किया गया है, जो पहले कभी नहीं किया गया। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही शानदार, सुपर, ब्लॉकबस्टर है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाकेदार साबित होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। बीते दिनों इस फिल्म के कई पोस्टर जारी किए गए थे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
कैसा है ट्रेलर :
'हाउसफुल 4' का ट्रेलर बहुत ही धमाकेदार है। इस फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही हंगामा मचा दिया है। अक्षय कुमार ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि, इस दिवाली आप हंस-हंसकर पागल होने वाले हैं। अक्षय कुमार की कॉमेडी बेहतरीन है। अक्षय कुमार लंदन में रहने वाले आदमी है, जो 600 साल पहले राजकुमार था। उसे अपने पिछले जन्म के बारे में सबकुछ याद आ जाता है और फिर वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस पुर्नजन्म की गुत्थी को सुलझाता और अपने प्यार को पाने की कोशिश करता है।
ये चार बातें बॉक्स ऑफिस पर बनाएगी सुपरहिट :
बता दें कि, 'हाउसफुल 4' में ऐसी 4 खास बातें हैं, जो इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट बनाएगी।
1. कॉमेडी :
'हॉउसफुल' की फ्रेंचाइजी का मतलब है कॉमेडी। 'हाउसफुल 4' में कॉमेडी का डोज चार गुना ज्यादा है। अक्षय कुमार ने इस फिल्म में अपनी कॉमेडी, टाइमिंग, फनी-फनी वन लाइनर्स, डायलॉग्स, अपने हिलेरियस बोल्ड लुक से बवाल मचा दिया है। सीरियस फिल्म में काम करने के बावजूद अक्षय ने साबित कर दिया है कि, हॉउसफुल फ्रेंचाइज के कॉमेडी किंग वही हैं। वहीं बाकि स्टार रितेश देशमुख, जॉनी लिवर, चंकी पांडेय इन सभी ने कॉमिक टाइम से हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया है। 'हाउसफुल 4' आप सभी को खूब हंसाने वाली है।
2. राणा दग्गुबती :
'हाउसफुल 4' के ट्रेलर में सरपराइज एलिमेंट एक्टर राणा दग्गुबती है। उनका लुक, किरदार, बेहद स्ट्रांग नज़र आ रहा है, ठीक वैसे ही जैसे बाहुबली में नज़र आया था। फिल्म में उनका एक्शन भी हूबहू भल्लालदेव की याद दिलाती है। बाहुबली से ज्यादा राणा दग्गुबती 'हाउसफुल 4' में खतरनाक और डरावने नज़र आ रहें हैं, यानी की इस फिल्म के विलेन राणा दग्गुबती हैं।
3. प्यार के लिए पुनर्जन्म, कन्फ्यूजन वाली कॉमेडी :
जैसे की हॉउसफुल फ्रेंचाइजी की खासियत कॉमेडी के साथ खूब सारा कन्फ्यूजन रही है, ठीक वैसे ही 'हाउसफुल 4' में हमें 1419 की लव स्टोरी का कन्फ्यूजन साल 2019 में देखने को मिलेगा। साल 1419 में कौन किसकी वाइफ और कौन किसका प्यार था इसका कन्फ्यूजन हमें इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
4. रितेश का किरदार :
ऐसे तो 'हाउसफुल 4' में सभी किरदार फनी है, लेकिन रितेश देशमुख का किरदार सबसे मजेदार है। नर्तकी बांगड़ू महाराज के किरदार में रितेश बहुत ही फनी नजर आ रहें हैं। ट्विस्ट तो ये है कि, दुनिया के सामने नर्तकी बांगड़ू महाराज लड़कियों जैसे अदाएं, नज़ाकत दिखाते हैं, लेकिन अंदर ही अंदर माला यानी की पूजा हेगड़े से प्यार कर बैठते हैं। रितेश का मिक्स पर्सनालटी वाला किरदार बेहद फनी और इंटरस्टिंग है।
स्टार कास्ट और डायरेक्शन :
'हाउसफुल 4' एक मल्टी-पीरियड ड्रामा फिल्म है, जहां हम कलाकारों को उनके वर्तमान जीवन में देखेंगे, जो उनके 600 साल पहले के जीवन का पुनर्जन्म होगा। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे कलाकार दोहरी भूमिकाओं में कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे। 'हाउसफुल 4' साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है।
'हाउसफुल 4' से भिड़ेंगी ये फिल्में :
'हाउसफुल 4' की 90 फीसदी शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर और रणथंभौर जैसे इलाकों में हुई है। इसे दिवाली यानी 25 अक्टूबर को रिलीज किया जाना है, लेकिन इस फिल्म के साथ दो और बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। पहली फिल्म है अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन में बनी तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘सांड की आंख’ और दूसरी फिल्म है राजकुमार राव और मौनी रॉय स्टारर ‘मेड इन चाइना’। ‘हाउसफुल 4’ जहां एक कॉमेडी फिल्म है, वहीं बाकी दोनों फिल्में कंटेंट बेस्ड हैं, इस बार दीवाली के मौके पर थिएटर्स में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म :
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की मानें, तो 'हाउसफुल 4' सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के सिर्फ स्पेशल इफेक्ट्स पर करीब 75 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। साजिद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, यह कॉमेडी जॉनर में पुनर्जन्म और कॉस्टयूम ड्रामा वाली पहली फिल्म होगी।
हाउसफुल फ्रेंचाइजी की अब तक की फिल्में :
हॉउसफुल फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट:
अक्षय कुमार ने 2010 में आई इस फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट 'हॉउसफुल' में दीपिका पादुकोण, रितेश देशमुख, अर्जुन रामपाल, लारा दत्ता और जिया खान के साथ अभिनय किया। फिल्म को साजिद खान ने निर्देशित किया और बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की।
हॉउसफुल फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट:
साजिद ने किस्त में दूसरी फिल्म भी निर्देशित की थी, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीज, आसीन और ज़रीन खान ने अभिनय किया। यह फिल्म 2012 में रिलीज़ हुई और पहले की तुलना में बेहतर व्यवसाय किया।
हॉउसफुल फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट:
वहीं तीसरी फिल्म साजिद और फरहाद सामजी द्वारा सह-निर्देशित थी। यह चार साल बाद 2016 में रिलीज़ हुई और इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन, अभिषेक बच्चन, लिसा हेडन और नरगिस फ़ाकरी ने अभिनय किया। फिल्म ने फिर से धमाकेदार बिजनेस किया।
फिल्म से जुड़े विवाद :
बता दें कि, 'हाउसफुल 4' को साजिद द्वारा निर्देशित किया जाना था, लेकिन निर्देशक को पिछले साल #MeToo आंदोलन के दौरान भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशकों के संघ द्वारा, उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर निलंबित कर दिया गया था।
तीन महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप :
उन पर तीन महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था, जिन्होंने अपने संबंधित सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए अन्याय को बताया था। “समिति ने POSH अधिनियम की भावना से शिकायतों की जांच की। दिसंबर में IFTDA ने कहा, "शिकायतों में गंभीर आरोप हैं कि, साजिद खान द्वारा यौन उत्पीड़न और शक्ति का दुरूपयोग किया है। एसोसिएशन ने यह भी कहा कि, अपनी रक्षा के लिए अवसर देने के बाद भी, साजिद ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। इस वजह से साजिद खान को ये फिल्म छोड़नी पड़ी और उनकी जगह फरहाद ने ले ली। अक्षय कुमार पीड़ितों के साथ खड़े रहे और उन्होंने साजिद खान का समर्थन नहीं किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।