अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' विवादों में फंसती नजर आ रही है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट राइटर जूही चतुर्वेदी के ऊपर चोरी के आरोप लगे हैं। वकील रिजवान सिद्दीकी का दावा है कि, फिल्म 'गुलाबों सिताबो' की स्क्रिप्ट उनके क्लाइंट स्वर्गीय राजीव अग्रवाल ने लिखी थी और जूही चतुर्वेदी ने इस स्क्रिप्ट को चुराया है।
स्क्रिप्ट दिखाने की मांग:
बता दें कि, अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की राइटर जूही चतुर्वेदी पर लगा चोरी का आरोप लगा है। वकील रिज़वान सिद्दीक़ी का दावा है कि, 'गुलाबो सिताबो' की स्क्रिप्ट उनके क्लायंट मरहूम राजीव अग्रवाल ने लिखी थी और जूही चतुर्वेदी ने इस स्क्रिप्ट को चुरा लिया। अब राजीव के बेटे आकीरा ने लीगल नोटिस भेज कर फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाने की मांग की है।
शिकायत हुई दर्ज:
इस मामले पर आरोपी के वकील ने नोटिस डायरेक्टर शूजीत सरकार और प्रड्यूसर अरिजीत ध्रुव लहरी सहित राइटर जूही चतुर्वेदी को भेजा है। राजीव अग्रवाल के बेटे अकीरा का दावा है कि, जब उन्होंने गुलाबो-सिताबो का ट्रेलर देखा तब उन्हें एहसास हुआ कि, फिल्म की कहानी तो उनके पिता की लिखी हुई कहानी जैसी ही है। वहीं उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया है कि, उन्होंने फिल्म की राइटर, डायरेक्टर और प्रड्यूसर के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है।
निर्माताओं ने किया सपोर्ट:
फिल्म की लेखक जूही चतुर्वेदी पर लगे कहानी चोरी के इल्जामों पर निर्माताओं ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए यह साफ किया है कि, जूही पर लगाए गए कहानी चोरी के आरोप बेबुनियाद हैं। निर्माताओं का कहना है कि, किसी भी फिल्म के सिर्फ ट्रेलर मात्र को देखकर कोई भी इंसान उस फिल्म की पूरी कहानी का कैसे अंदाजा लगा सकता है?
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।