"क्या होता अगर महात्मा गांधी हत्या से बच जाते" थीम पर आधारित 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' का ट्रेलर हुआ रिलीज

राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे–एक युद्ध' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म महात्मा गांधी और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे के विचारों के टकराव दिखाएगी।
गांधी गोडसे-एक युद्ध
गांधी गोडसे-एक युद्धSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे–एक युद्ध' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म महात्मा गांधी और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे के विचारों के टकराव दिखाएगी। गांधी और गोडसे दोनों को एक ही कमरे में साथ बात करते हुए दिखाएगी। इस फिल्म की थीम है की "क्या होता अगर महात्मा गांधी, नाथूराम गोडसे द्वारा हत्या किए जाने से बच जाते?" फिल्म का थीम काफी चौंकाने वाला है। फिल्म भारतीय आजादी के इतिहास की कई सारी घटनाओं और पात्रों को भी बड़े परदे पर दर्शाएगी। फिल्म इसी महीने 26 जनवरी को रिलीज कर दी जाएगी।

फिल्म के पात्र और दमदार डायलॉग्स

फिल्म के अंदर महात्मा गांधी का किरदार दीपक अंतनी, गोडसे का किरदार चिन्मय मंडलेकर (द कश्मीर फाइल्स में फारूक मालिक बिट्टा) और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का किरदार पवन चोपड़ा अदा कर रहे हैं। फिल्म में राजकुमार संतोषी को बेटी तनिषा संतोषी भी है, जिन्होंने सुषमा का किरदार निभाया। फिल्म में कई सारे मराठी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी मौजूद हैं।

ट्रेलर को देख के यह भी समझ आ रहा है की फिल्म में काफी दमदार डायलॉग होने वाले है। जैसे की ट्रेलर की आखिरी भाग में गोडसे का अखंड हिंदू राष्ट्र की चित्र जेल की दीवारों में बनाकर गांधी से कहना की "यह है अखंड हिंदू राष्ट्र और एक दिन यहाँ भगवा लहराएगा।"

निर्देशक संतोषी 9 साल बाद वापसी

निर्देशक राजकुमार संतोषी जो 'दामिनी','घातक', 'हल्ला बोल',घायल, 'अजब प्रेम की गजब कहानी' जैसी क्लासिक फिल्मों के निर्देशक और लेखक रह चुके है, वह अब 9 सालों के बाद किसी फिल्म का निर्देशन करने जा रहें हैं। उन्होंने आखरी फिल्म 2013 में शहीद कपूर के साथ फटा पोस्टर निकला हीरो की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। निर्देशक राजकुमार संतोषी ने भारतीय सिनेमा को बहुत से क्लासिक और एवरग्रीन फिल्मे दो हैं और वे अब 9 साल बाद अपनी अगली फिल्म 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' के साथ वापिस आ रहें हैं।

शाहरुख खान की 'पठान' से होगी टक्कर

25 जनवरी को आ रही शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' जिसका ट्रेलर कल रिलीज हुआ था, उससे राजकुमार संतोषी की 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' की भिड़ंत होने वाली हैं। दोनों फिल्में महज एक दिन के अंतराल पर सिनेमा हॉल में रिलीज होगी। जहां पठान के ट्रेलर ने यूट्यूब का सर्वर क्रैश कर दिया था, वहीं गांधी गोडसे एक युद्ध का ट्रेलर भी लोगों को पसंद आ रहा हैं। देखना यह है कि, कौन सी फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करती है।

एक नज़र ट्रेलर पर:

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com