जल्द ही आएगा 'गेम ऑफ थ्रोन्स' प्रीक्वल, एचबीओ ने की घोषणा

टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का प्रीक्वल जल्द ही 'हाउस ऑफ ड्रैगन' नाम से लॉन्च किया जाएगा। एचबीओ ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स स्पिनऑफ', 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' को श्रृंखला में लाने की घोषणा की है।
'गेम ऑफ थ्रोन्स' का प्रीक्वल जल्द ही 'हाउस ऑफ ड्रैगन'
'गेम ऑफ थ्रोन्स' का प्रीक्वल जल्द ही 'हाउस ऑफ ड्रैगन'Sudha Choubey - RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • जल्द ही आएगा 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का प्रीक्वल 'हाउस ऑफ ड्रैगन'

  • एचबीओ ने ट्विटर पर दी जानकारी।

  • कैंसिल हो गया था गेम ऑफ थ्रोन्स का प्रीक्वल।

राज एक्सप्रेस। चर्चित और लोकप्रिय इंग्लिश टीवी सीरीज में से एक 'गेम ऑफ थ्रोन्स' अब आगे नहीं बनेगा। इस खबर ने फैन्स को निराश जरूर किया था, लेकिन हाल ही ट्विटर पर ये घोषणा की गई कि, इस टीवी सीरीज का प्रीक्वल जल्द ही 'हाउस ऑफ ड्रैगन' नाम से लॉन्च किया जाएगा। एचबीओ ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स स्पिनऑफ', 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' को श्रृंखला में लाने की घोषणा की है। शो में फ्लैगशिप एचबीओ शो गेम ऑफ थ्रोन्स को फायर एंड ब्लड के आधार पर एक नया स्पिन-ऑफ देखने को मिलेगा।

एचबीओ ने ट्वीट करके दी जानकारी :

बता दें कि, एचबीओ के ओफिसियल अकाउंट पर शो का पोस्टर शेयर करते हुए, इस बात की जानकारी दी गई है। ट्वीट करके लिखा है, "#HouseOfTheDragon, एक #GameofThrones प्रीक्वल @HBO पर आ रहा है। श्रृंखला @GRRMSpeaking और रयान कोंडाल द्वारा सह-निर्मित है। मिगुएल सपोनिक सह- श्रोता के रूप में कोंडल के साथ साझेदारी करेंगे और पायलट और अतिरिक्त एपिसोड का निर्देशन करेंगे। कोंडल द्वारा श्रृंखला लिखी जाएगी।

इस वजह से हुआ था कैंसिल :

आपको बता दें कि, शो को कैंसिल करने के बाद सबके मन में यह सवाल उठ रहे थे कि, आखिर किस वजह से इस शो को कैंसिल किया गया है। हालांकि एचबीओ ने शो कैंसिल करने के पीछे की वजह नहीं अब तक नहीं बताई है, लेकिन डेडलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, शो के शुरुआती एपिसोड बहुत ज्यादा लंबे बन गए हैं और इन्हें री-एडिट करने की जरूरत है। यानि जिसकी वजह से चैनल ने इन एपिसोड्स को स्वीकार नहीं किया।

10 एपिसोड्स का मिला था आर्डर :

मिली जानकारी के अनुसार, चैनल ने शो के 10 एपिसोड्स का ऑर्डर दिया था, जो कि वास्तविक सीरीज से भी 300 साल पहले की कहानी को बयां करेगा। ये प्रीक्वल एपिसोड्स जिन्हें चैनल ने मंजूरी दी है, वे आर.आर. मार्टिन के फायर एंड ब्लड पर आधारित हैं।

फायर एंड ब्लड पुस्तक पर आधारित :

आपको बता दें कि, नया प्रीक्वेल रयान कोंडल (कॉलोनी) द्वारा लिखा गया है, जिसमें जॉर्ज आर आर मार्टिन ने सह-कार्यकारी उत्पादन के लिए सेट किया है। यह परियोजना मार्टिन की 2019 की पुस्तक फायर एंड ब्लड पर आधारित है और गृह युद्ध के माध्यम से लड़ने के रूप में हाउस टार्गरेन (डेनेरी के पूर्वजों) का इतिहास है। गेम-थ्रोंस की घटनाओं से 300 साल पहले निर्धारित है।

केसी ब्लिस का कहना :

एक बयान में, एचबीओ के प्रोग्रामिंग अध्यक्ष केसी ब्लिस ने कहा, "द गेम ऑफ थ्रोन्स ब्रह्मांड कहानियों से बहुत समृद्ध है। हम हाउस टार्गैरिन की उत्पत्ति और मिगुएल, रयान और जॉर्ज के साथ वेस्टरोस के पहले दिनों की खोज के लिए तत्पर हैं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com