सेंसर बोर्ड के निर्णय के विरोध में बोले CBFC के पूर्व अध्यक्ष- "मिनिस्ट्री ने बनाया होगा प्रेशर"
राज एक्सप्रेस। पठान विवाद को आगे बढ़ाते हुए सेंसर बोर्ड ने बीते दिन अपना फैसला सुनाया था। जिस पर नेताओ ने भी अपनी सहमति की मुहर लगा दी थी। अब इस विवादित मामले में एक बार फिर उबाल आया हैं, सेंसर बोर्ड के फैसले को सिरे से ख़ारिज करते हुए सीबीएफसी के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने बयान दिया हैं जिसमे उन्होंने बताया की ऐसी कोई गाइडलाइन नही हैं।
पठान पर सेंसर बोर्ड का फैसला :
पठान के गाने बेशरम रंग पर विवाद के बीच CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने कहा- 'हमने मेकर्स से कहा है कि वे फिल्म की रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन हमारे पास सबमिट करें। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बारीकी से देखने के बाद ये सुझाव दिया।' सेंट्रेल बोल्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म के कुछ सीन और गाने में बदलाव करने के सुझाव दिया था। दीपिका पादुकोण की 'भगवा बिकिनी' और 'बेशर्म रंग' विवाद के बीच बीते दिन सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में बदलाव करने की सलाह दी थी।
ट्रेलर और शॉट को मिल गई थी मंजूरी :
पहलाज निहलानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'ऐसी कोई गाइडलाइन्स नहीं है कि किसी रंग की वजह से किसी गाने में बदलाव किया जाए, अगर वल्गैरिटी या आपत्तिजनक सीन्स हैं तो बदलाव किया जा सकता है। निहलानी ने सेंसर बोर्ड के फैसले को ख़ारिज करते हुए आगे कहा कि, अगर सिर्फ कलर के नाम पर बदलाव के सुझाव दिए जा रहे हैं तो ये गलत है। गाने में भगवा रंग के हिस्से को हटाने के लिए सेंसर बोर्ड को मिनिस्ट्री का प्रेशर होगा। वरना ट्रेलर और शॉट को तो मंजूरी मिल ही गई थी।'
विवाद की वजह?
दरअसल, पठान के गाने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। इससे कई हिंदू संगठनों ने दीपिका के ड्रेस को लेकर आपत्ति जताई है। विरोध करने वालों का कहना है कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर बेशरम रंग के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं जो कि काफी आपत्तिजनक है। उनका मानना है कि भगवा जैसे पवित्र रंग का प्रयोग बिकिनी के लिए करना स्वीकार नहीं किया जाएगा। उनका कहना है कि अगर गानें में बदलाव नहीं किया गया तो वो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। कई राज्यों में फिल्म के रिलीज को रोकने की भी बात की जा रही है
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।