फिल्म 'गदर 2' ने आईटीए गोल्डन लॉरेल अवॉर्ड जीता
फिल्म 'गदर 2' ने आईटीए गोल्डन लॉरेल अवॉर्ड जीताRaj Express

फिल्म 'गदर 2' ने आईटीए गोल्डन लॉरेल अवॉर्ड जीता

गदर 2 ने एक ऐसी कहानी को सहजता से पिरोया, जिसने लौकिक सीमाओं को पार करते हुए बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
Published on

हाइलाइट्स :

  • भारतीय कहानी कहने की शक्ति में दर्शकों के विश्वास को भी पुनर्जीवित किया है।

  • 'गदर 2' एक फिल्म से कहीं अधिक बन गई है।

  • यह एक सांस्कृतिक घटना बन गई, जिसने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के दर्शकों को एकजुट किया।

राज एक्सप्रेस। जी स्टूडियो द्वारा निर्मित और अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 ने न केवल आईटीए गोल्डन लॉरेल पुरस्कार हासिल किया, बल्कि भारतीय कहानी कहने की शक्ति में दर्शकों के विश्वास को भी पुनर्जीवित किया है। भारतीय कहानी कहने की शक्ति में दर्शकों के विश्वास को भी पुनर्जीवित किया है। पिछली ब्लॉकबस्टर की अगली कड़ी के रूप में, फिल्म ने एक ऐसी कहानी को सहजता से पिरोया, जिसने लौकिक सीमाओं को पार करते हुए बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

'गदर 2' एक फिल्म से कहीं अधिक बन गई है। यह एक सांस्कृतिक घटना बन गई, जिसने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के दर्शकों को एकजुट किया। इसकी सफलता सिर्फ बॉक्स ऑफिस आंकड़ों या रिकॉर्ड-तोड़ टीवी प्रीमियर में नहीं मापी गई, बल्कि इससे उत्पन्न भावनात्मक प्रतिध्वनि में भी मापी गई।

फिल्म की सफलता पर विचार करते हुए, ज़ी स्टूडियोज के शारिक पटेल और डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक संयुक्त बयान साझा किया, जिसमें कहा गया, "हमें यहां आकर खुशी हुई। 'गदर 2' का सम्मान करने के लिए आईटीए को बहुत-बहुत धन्यवाद।" पहले जब 'गदर: एक प्रेम कथा' टीवी पर रिलीज हुई थी तो इसने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और 21-22 साल बाद 'गदर 2' न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि टेलीविजन पर भी रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है।

2023 के भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कारों में, ज़ी स्टूडियोज़ अपने शानदार पोर्टफोलियो में 'गदर 2' के अलावा बेहद सफल 'वाल्वी,' 'आटमापम्फलेट,' 'कैनेडी' के साथ फिल्म उद्योग के निर्विवाद टाइटन के रूप में उभरा। 'गदर 2' के लिए आईटीए गोल्डन लॉरेल पुरस्कार उद्योग की प्रशंसा का प्रतीक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com