फिल्म 'ए जिंदगी' का खास वीडियो वायरल
फिल्म 'ए जिंदगी' का खास वीडियो वायरलSocial Media

फिल्म 'ए जिंदगी' का खास वीडियो वायरल, फ्रंटलाइनर के लिए एक खास संदेश देती नज़र आईं रेवती

फ़िल्म 'ए जिंदगी' में ग्रीफ काउंसलर का किरदार कर रही साउथ सुपरस्टार रेवती इस वीडियो में मेडिकल फ्रंटलाइनर के लिए एक खास संदेश देकर उनके जज्बे को सलाम कर रही हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। साउथ फिल्मो की जानी मानी एक्ट्रेस रेवती फ़िल्म 'ए जिंदगी' (Aye Zindagi) से अब 6 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को चाहनेवालों का अद्भुत रेस्पांस मिल रहा हैं। वहीँ, अब साउथ सुपरस्टार रेवती की फिल्म 'ए जिंदगी' का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। फ़िल्म में ग्रीफ काउंसलर का किरदार कर रही रेवती इस वीडियो में मेडिकल फ्रंटलाइनर के लिए एक खास संदेश देकर उनके जज्बे को सलाम कर रही हैं।

वायरल हो रहा मेडिकल फ्रंटलाइनर के लिए एक खास संदेश वाला वीडियो :

बताते चलें, वायरल हो रहे इस वीडियो में मेडिकल फ्रंटलाइनर के लिए एक खास संदेश में रेवती कह रही है, "मैंने अपने करियर में ऐसे रोल किए हैं जिन्हें आप हीरो कह सकते हैं।लेकिन पिछले कुछ वर्षों में, मैंने अपने जीवन में वास्तविक नायकों को देखा है चिकित्सा बिरादरी, डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय और एम्बुलेंस ड्राइवर - उनके बिना, हम अपने जीवन के इन सबसे कठिन वक़्त से आगे नहीं बढ़ पाते। 'ए जिंदगी' इन्ही हीरो को समर्पित हैं। 'ए जिंदगी' ऐसी अद्भुत, अविश्वसनीय सच्ची कहानी पर आधारित है कि मुझे यकीन है कि इसे देखकर आपको जिंदगी जीने का एक संपूर्ण अनुभव प्राप्त होगा।"

'ए जिंदगी' के डायरेक्टर :

यह फिल्म डॉ. अनिर्बान बोस द्वारा लिखित और निर्देशित है, जो अपने उपन्यास 'बॉम्बे रेन्स, बॉम्बे गर्ल्स', 'माइस इन मेन' और 'द डेथ ऑफ मिताली दत्तो' के लिए भी जाने जाते हैं। फिल्म 'ए जिंदगी' के डायरेक्टर नवोदित अनिर्बान बोस हैं और ये फिल्म शिलादित्य बोरा की प्लाटून वन फिल्म्स द्वारा निर्मित है। फिल्म लीवर सिरोसिस से पीड़ित 26 वर्षीय विनय (सत्यजीत) के जीवन की आपाधापी दर्शाती हैं। रेवती एक गंभीर सलाहकार की भूमिका निभा रही हैं।

फिल्म की कहानी :

फ़िल्म 'ए जिंदगी' जीवन की सच्ची कहानियों और घटनाओं से जुड़ी है। जो कि, अपने सब्जेक्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं। ये फ़िल्म डॉक्टर, नर्स और तमाम मेडिकल फ्रंटलाइनर के जज्बे को दिखाती है, इस फ़िल्म में एक्ट्रेस रेवती एक ग्रीफ काउंसेलर का किरदार निभा रही हैं। जो मरीज को दर्द से उबरने में मदद करती हैं। पहली बार एक डायरेक्टर के तौर पर अनिर्बान बोस एक गहरे और भावुक कहानी को लेकर काफी उत्साहित है और रेवती की दमदार अदाकारी के बारे में कहते हैं,"वह अंगदान को समझती है। रेवती भारत में अंग दाता कार्ड के लिए साइन अप करने वाली पहली व्यक्ति हैं। उन्होंने परिवारों को ,उनके दर्द को और ऑर्गन डोनेट करने के लाभों को देखा है, इसलिए वह जानती है कि अंग प्रत्यारोपण क्या करता है और कितना जरूरी हैं । उनके साथ काम करके मुझे बेहद खुशी हैं और जो किरदार उन्होंने निभाया है उसे उनसे बेहतर कोई और नही समझ सकता।"

सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं फिल्म की कहानी :

इस फिल्म की कहानी विनय और उससे जुड़े लोगों के दर्द के इर्द-गिर्द घूमती हैं जो ऑर्गन डोनर की खोज कर रहे हैं। सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म प्यार, उपचार और आशा जैसे सवेंदनशील विषयों का मेल हैं। फिल्म में इंदु थंपी, हेमंत खेर, श्रीकांत वर्मा और महेश शर्मा भी हैं। फ़िल्म 14 ऑक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com