फिल्म 'फौजी कॉलिंग' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

फिल्म 'फौजी कालिंग' में शरमन जोशी, रांझा विक्रम सिंह, बिदिता बैग, माही सोनी, मुग्धा गोडसे, ज़रीना वहाब, शिरीष शर्मा नज़र आएंगे।
'फौजी कॉलिंग' का मोशन पोस्टर रिलीज
'फौजी कॉलिंग' का मोशन पोस्टर रिलीजSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। फिल्म 'फौजी कालिंग' में शरमन जोशी, रांझा विक्रम सिंह, बिदिता बैग, माही सोनी, मुग्धा गोडसे, ज़रीना वहाब, शिरीष शर्मा नज़र आएंगे। यह फिल्म एक ऐसे हमले के बारे में बात करती है, जिसने देश को हिलाकर रख दिया, जिसने न केवल बहादुर शहीदों के जीवन को प्रभावित किया था, बल्कि देश की जनता पर भी असर पड़ा था।

पोस्टर लांच के मौके पर शरमन जोशी ने कहा :

मोशन पोस्टर लांच के मौके पर मौजूद एक्टर शरमन जोशी ने कहा, "फिल्म 'फौजी कालिंग' एक फ़ोन कॉल के बारे में है, जिसकी वजह से न केवल सीमा पर मौजूद फौजी की बल्कि पूरे देश की जिंदगी बदल दी थी। हमने कई वॉर संबंधित कई फिल्में देखी हैं लेकिन इस फिल्म में हम यह दिखाएंगे कि, कैसे फौजियों के परिवार वाले खौफ और डर में जीते हैं।"

रांझा विक्रम सिंह ने कहा :

इस दौरान अभिनेता रांझा विक्रम सिंह ने कहा, "यह फिल्म हम सभी के लिए बहुत खास है। यह फिल्म एक भारतीय सेना अधिकारी के जीवन के इमोशनल एलिमेंट के साथ-साथ उनकी बहादुरी के बारे में है, जो देश की रक्षा के लिए हमेशा तैनात रहते हैं। यह फिल्म लोगों को रोमांचित करेगी और साथ ही साथ उनके दिल को भी छुएगी।"

डायरेक्टर आर्यन सक्सेना ने कहा :

फिल्म के राइटर- डायरेक्टर आर्यन सक्सेना ने कहा, "मैं काफी समय से इस फ़िल्म पर काम कर रहा हूं। फिल्म की कहानी भारतीय सेना के शहीदों और उनके आसपास रहने वाले लोगों के बारे में है। यह फिल्म वॉर, लव और सेक्रिफाइज के बारे में है। हमारी फिल्म में शरमन जोशी ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है और उम्मीद करता हूं कि यह फिल्म लोगों को जरूर पसंद आएगी।"

यह कलाकार आएंगे नजर :

एस ब्लॉक द्वारा प्रस्तुत और रनिंग हॉर्स फिल्म्स व ओवेज़ प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म फौजी कॉलिंग को प्रोड्यूस नायदा शेख, ओवेज़ शेख, अनिल जैन और विजिता वर्मा द्वारा किया गया है। आर्यन सक्सेना द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म फरवरी 2020 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com