राज एक्सप्रेस। आज सोशल मीडिया नेटवर्क जंगल में फैलने वाली आग की तरह स्ट्रांग होता जा रहा है। हालांकि, कई बार सोशल मीडिया पर फेक खबरें भी तेजी से वायरल होने लगती हैं। चाहे वो किसी आम आदमी से जुड़ी हों या किसी सेलीब्रिटी से जुड़ी हो। कई बार तो लोग बिना सच जाने भी लोगों की मौत की खबरें भी फैलाना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान के साथ और यह पहला मौका नहीं है, जब उनके साथ ऐसा हुआ पिछले कुछ सालों से अब तक उनकी मौत की झूठी अफवाहें दो बार वायरल हो चुकी हैं। अब इस खबर पर एक्टर ने इस पर नाराजगी जताई है।
एक्टर ने जताई नाराजगी :
दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान की एक कार एक्सीडेंट में मौत होने की अफवाहें वायरल हो रही थी। इस अफवाह के फैलने के बाद एक्टर फरदीन खान ने खुद इस खबर के झूठे होने की पुष्टि करते हुए नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि, अगर ये झूठी खबर उनके फैमिली या दोस्तों को पता लगी तो क्या होगा। बता दें सामने आई खबरों में ऐसा कहा जा रहा था कि, फरदीन खान की एक कार एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई है। उन्होंने यह बात हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कही। इतना ही नहीं उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों की इस खबर से होने वाली तकलीफ को लेकर भी बात कही।
इंटरव्यू के दौरान फरदीन खान का रिएक्शन :
बताते चलें, एक्टर फरदीन खान ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, "दो बार कहा गया कि मैं एक एक्सीडेंट में मर गया था। इन खबरों ने मुझे परेशान कर दिया, क्योंकि अगर मेरी मां ने यह देखा तो उन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा, या मेरी वाइफ को इस बारे में पता चले या कोई और इस खबर को पढ़े, इसलिए मैं इस गैरजिम्मेदारी को लेकर चिढ़ गया। मुझे लगता है कि यह काफी समय पहले की बात है, जब सबसे पहले रामपाल ने मुझे मैसेज किया 'क्या तुम ठीक हो' मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह देखने के लिए फोन किया कि मैं मर गया या जिंदा हूं।"
हॉरर ड्रामा फिल्म से कमबैक करेंगे फरदीन :
फरदीन खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले काफी समय से उनकी कोई फिल्म नहीं आई है लेकिन अब वह हॉरर ड्रामा फिल्म 'विस्फोट' से कमबैक करने वाले हैं। वह आखिरी बार साल 2010 में फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में दिखाई दिए थे, जिसमें उनके साथ लीड रोल में सुष्मिता सेन थीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।