Sushmita Sen: सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित आवास से निधन हुए लगभग एक सप्ताह हो चुका है। उनके असामयिक निधन के बाद, कथित तौर पर कहा गया कि, सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे। सुशांत सिंह के असामयिक निधन के बाद से नेपोटिज्म भी सुर्खियों में है। नेपोटिज्म को लेकर कंगना रनौत, शेखर कपूर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने अपना-अपना रिएक्शन दिया है। अब नेपोटिज्म को लेकर सुष्मिता सेन का भी इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज्म पर रिएक्शन सामने आया है।
'आस्क आर्या' सेशन के दौरान कही यह बात:
बता दें कि, हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर अकाउंट पर अपनी वेब सीरीज आर्या को लेकर 'आस्क आर्या' सेशन का आयोजन किया, जिसमें उनसे एक फैन ने पूछा कि, फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज्म से वो कैसे निपटती हैं और उन्होंने अब तक खुद को कैसे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित रखा।
सुष्मिता सेन ने दिया जवाब:
आपको बता दें कि, अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने नेपोटिज्म के सवाल का बेहद खूबसूरत अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, "इन सब के बीच वो सिर्फ अपने फैंस पर फोकस करती हैं। उन्होंने कहा, ''मैं अपने दर्शकों पर फोकस करती हूं, आप लोगों पर, मैं तब तक बतौर एक्टर काम करती रहूंगी, जब तक आप लोग मुझे देखते रहेंगे।"
सुशांत सिंह की मौत पर कही यह बात:
वहीं इस दौरान सुष्मिता सेन ने सुशांत सिंह की मौत मामले पर भी अपना रिएक्शन दिया। सुष्मिता को लगता है कि, "सुशांत और कई अन्य युवा हमें बताने की कोशिश कर रहे हैं कि, हमें दूसरे लोगों को दोष देना शुरू करने से पहले अपनी चीजों की जिम्मेदारी लेनी होगी।" उन्होंने आगे कहा, "मैं सोचती रही कि ठीक है मैं कुछ करूंगी। मैंने तय किया कि, ब्लॉग लिखूंगी लेकिन मैं शुरू नहीं कर पाई। जब मैंने सुशांत की खबर सुनी, तो मैंने बस लगातार लिखना शुरू कर दिया है।"
सुष्मिता सेन का वर्क फ्रंट :
वहीं अगर सुष्मिता सेन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उनकी वेब सीरीज 'आर्या' 19 जून को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में सुष्मिता सेन और चंद्रचूड़ सिंह के अलावा सिकंदर खेर, नमित दास, अंकुर भाटिया, जयंत कृपलानी, सुगंधा गर्ग, विश्वजीत प्रधान और मनीष चौधरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। सीरीज का डायरेक्शन 'नीरजा' जैसी सफल फिल्म बनाने वाले राम माधवानी ने किया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।