मास्टर फोर्स क्रिकेट लीग का हुआ आगाज
मास्टर फोर्स क्रिकेट लीग का हुआ आगाजRaj Express

दीपक डोब्रियाल, श्रेयस, जॉनी लीवर ने मास्टर फोर्स क्रिकेट लीग का किया उद्घाटन

इस टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन अँधेरी के स्टेडियम में हुआ जहां एक्टर दीपक डोबरियाल, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, सुनील पाल और जेडी मजीठिया जैसे सेलिब्रिटी मेहमान उपस्थित हुए ।
Published on

राज एक्सप्रेस। फिल्मों में स्टार्स को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, अहमद खान सहित कई कोरियोग्राफर्स की 6 टीमों ने एक अनोखे टूर्नामेंट में मैच खेला जिसका नाम है, मास्टर फोर्स क्रिकेट लीग। इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन कोरियोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा इस अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से जो भी फंड जमा होगा, उससे दस ऐसे सीनियर कोरियोग्राफर की आर्थिक मदद की जाएगी, जो बीमार हैं या जिन्हें काम नहीं मिल पा रहा है।

इस कार्यक्रम का आयोजन आइएफटीसीए के अध्यक्ष रिक्की गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी, जीत सिंह, कोषाध्यक्ष प्रमोद कराडे, उपाध्यक्ष संजय शेट्टी, संयुक्त सचिव अर्जुन गायकवाड़, संयुक्त सचिव इमरान सैयद और जॉइंट कोषाध्यक्ष उर्वी शेठ ध्रुव के द्वारा किया गया है।

मास्टर फोर्स क्रिकेट लीग की टीमों में गणेश आचार्य, अहमद खान, दिवाकर नायल, डैनी फर्नांडिस, इमरान सैयद, किरण गिरी और चिन्ना दुरई जैसे प्रसिद्ध कोरियोग्राफर की टीम शामिल है।

इस टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन अँधेरी के स्टेडियम में हुआ जहां एक्टर दीपक डोबरियाल, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, सुनील पाल और जेडी मजीठिया जैसे सेलिब्रिटी मेहमान उपस्थित हुए ।

आज के टॉप कोरियोग्राफर्स अपने सीनियर डांस डायरेक्टर्स की मदद करने के लिए इस टूर्नामेंट में खेले। दो दिनों का यह अनूठा टूर्नामेंट पहली बार हुआ। इस आयोजन को गणेश आचार्य फाउंडेशन द्वारा पूरा सहयोग मिला है।

बता दें कि मास्टर फ़ोर्स क्रिकेट लीग अपनी तरह का अनूठा टूर्नामेंट है जो क्रिकेट के प्रति जुनून को परोपकारी मिशन के साथ मिलाता है। आइएफटीसीए अपने वरिष्ठ सदस्यों को सपोर्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह आयोजन उसी दिशा में एक सराहनीय पहल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com