The Vaccine War vs Animal Clash: रणवीर की 'एनिमल' और अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' का चलेगा कॉम्पिटिशन
राज एक्सप्रेस। साल 2023 में कई फिल्मों के बीच द्वन्द (क्लैश) की स्थिती का सामना करना पड़ सकता हैं। जिसमे विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' और बॉलीवुड के एक्टर रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म 'एनिमल' अगस्त के एक ही हफ्ते में रिलीज होगी जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच क्लैश होने की आशंका जताई जा रहीं हैं। दोनों फिल्मों के बीच महज 4 दिन का अंतर हैं।
विवेक अग्निहोत्री ने 49वें जन्मदिन पर किया था ऐलान :
बॉलीवुड फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपने 49वें जन्मदिन पर अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का धांसू ऐलान किया था । इसके साथ ही फिल्ममेकर ने बताया था कि उनकी ये फिल्म एक साथ 11 भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी। इस मेगा ऐलान के साथ ही फिल्म निर्देशक अपनी इस फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया है। साथ ही बताया था कि, उनकी ये फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस के दिन थियेटर्स में पहुंचने वाली है।
इस फिल्म को निर्माता-निर्देशक 15 अगस्त 2023 तक रिलीज करने वाले हैं। हालांकि यह मेगा ऐलान निर्देशक संदीप रेड्डी वांंगा की फिल्म 'एनिमल' के ऐलान के बाद हुआ था। बता दें कि, विवेक अग्निहोत्री 'द कश्मीर फाइल्स' और द ताशकंद फाइल्स जैसे सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं। जिसमे 'द कश्मीर फाइल्स' के इतने विवादस्पद होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।
नए साल पर किया एनिमल का पोस्टर रिलीज :
बॉलीवुड फिल्म एक्टर रणवीर कपूर की फिल्म एनिमल का पोस्टर हाल ही में रिलीज कर दिया है, जिसमे उनका लुक काफी डरावना लग रहा हैं। पोस्टर देखने के बाद लोगों ने अपने अपने अनुमान लगाना शुरू कर दिये हैं। लोगो का मानना हैं कि रणवीर नेगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। हालाकिं अभी कुछ उजागर नहीं किया गया हैं कबीर सिंह फेम निर्देशक संदीप रेड्डी वांंगा की फिल्म एनिमल थियेटर में 'द वैक्सीन वॉर' से पहले पहुंचने वाली है। फिल्म में सुपरस्टार रणबीर कपूर लीड रोल में हैं जबकि उनके अपोजिट अदाकारा रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को मेकर्स 11 अगस्त 2023 के दिन रिलीज होगी।
बता दें कि, निर्देशक संदीप रेड्डी वांंगा हिंदी फिल्म जगत को 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' जैसे ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुके हैं , जिस पर लोगों ने दिल खोलकर प्यार बरसाया था।
हालांकि दोनों फिल्मों की रिलीज में पूरे 4 दिन का अंतर है। बावजूद इसके क्रिटिक्स दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मान रहे हैं। एक ही हफ्ते में दोनों फिल्मों के थियेटर पहुंचने की वजह से इनके बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश जैसी स्थिति बन गई है।
Also Read :
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।