फिल्म 'थप्पड़' की 'कबीर सिंह' से तुलना करने पर तापसी ने कही यह बात

तापसी पन्नू ने कबीर सिंह के साथ अपनी फिल्म थप्पड़ की तुलना करने पर की बात, कहा "थप्पड़' की तुलना 'कबीर सिंह' से करना महत्वहीन करने जैसा है।"
फिल्म 'थप्पड़' की 'कबीर सिंह' से तुलना करने पर तापसी ने कही यह बात
फिल्म 'थप्पड़' की 'कबीर सिंह' से तुलना करने पर तापसी ने कही यह बातSudha Choubey - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म 'थप्पड़' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसके बाद उनकी फिल्म की तुलना शहीद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से तुलना की जा रही है। जिसके बाद अभिनेत्री ने इसपर जवाब देते हुए कहा है कि, उनकी फिल्म 'थप्पड़' की तुलना कबीर सिंह से नहीं की जानी चाहिए।

तापसी पन्नू ने कही यह बात :

तापसी पन्नू का मानना है कि, लोगों को उनकी आने वाली फिल्म 'थप्पड़' की तुलना शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह' से नहीं करनी चाहिए। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उनकी आगामी फिल्म में एक महिला को थप्पड़ मारने के अलावा भी बहुत सी चीजें दिखाई गई हैं।

फिल्म एक प्रमोशनल इवेंट में तापसी ने कहा, "ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि, हमने 'कबीर सिंह' को दिमाग में रखकर यह फिल्म बनाई है। मुझे बहुत दुःख होता है, जब मैं लोगों को यह कहते सुनती हूं कि, 'हमने एक दूसरी फिल्म को जवाब देने के लिए यह फिल्म बनाई है। 'कबीर सिंह' के रिलीज होने से पहले फिल्म की कहानी लिखी जा चुकी थी। मेरे ख्याल से थप्पड़ बस एक ट्रिगर है, लेकिन फिल्म में हमने रिलेशनशिप को लेकर कई सारी चीजें दिखाई हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं मानती हूं कि, 'कबीर सिंह' में एक उदाहरण था, लेकिन वह हमारी फिल्म के विचारधारा से नहीं मिलता है, लेकिन क्या ऐसा पहली की फिल्मों में नहीं हुआ है? ऐसी हजारों फिल्म हैं जिसमें पुरुष महिला को थप्पड़ मारता है, इसमें नया क्या है? ऐसे में 'थप्पड़' की तुलना 'कबीर सिंह' से करना फिल्म को महत्वहीन करने जैसा है।"

सोशल मीडिया पर की जा रही है 'कबीर सिंह' से तुलना :

आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'थप्पड़' के ट्रेलर के जारी होते ही फिल्म 'कबीर सिंह' से तुलना की जाने लगी है। 'कबीर सिंह' में हीरो की प्रवृत्ति गुस्से वाली होती है और वह हीरोइन को थप्पड़ मार देता है और एक दृश्य में हीरोइन भी हीरो को थप्पड़ मारती है। इस फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने इस थप्पड़ के बचाव में कहा था कि, किसी भी रिश्ते में थोड़ी-बहुत हिंसा होती रहती है।

फिल्म की कहानी :

वहीं अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म 'थप्पड़' में घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है, जिसके आधार पर तलाक और ऐसी ही कई घटनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। सीधे शब्दों में कहें, तो इसमें भले ही बस एक थप्पड़ है, लेकिन है तो घरेलू हिंसा ही। 'थप्पड़' एक बहादुर कहानी है, जो प्यार को एक अलग ढंग से पेश करती है और दिखाती है कि, लोगों को क्या नहीं करना चाहिए। इस फिल्म में तापसी के अलावा पवैल गुलाटी, दिया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह, तन्वी आजमी, कुमुद मिश्रा और मानव कौल भी नजर आएंगे। फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com