हाइलाइट्स :
फिल्म 'कमांडो 3' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज
रिलीज के बाद 'कमांडो 3' के एक सीन को लेकर विरोध
फिल्म में विद्युत जामवाल का शानदार एक्शन
'कमांडो' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म
राज एक्सप्रेस। आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म 'कमांडो 3' इस शुक्रवार 29 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। विद्युत जामवाल के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा औसतन रिव्यु मिले हैं। इन सब के बीच फिल्म को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि, रिलीज के बाद फिल्म के एक सीन को लेकर फैंस इसका विरोध कर रहे हैं।
क्या है मामला :
आपको बता दें कि, रिलीज से पहले फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने प्रमोशन के इरादे से अभिनेता का एंट्री सीन यूट्यूब पर शेयर किया, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
इस सीन का हो रहा है विरोध :
5 मिनट लम्बी इस क्लिप में एक पहलवान को स्कूली बच्ची का स्कर्ट खींचते हुए दिखाया गया है, लेकिन तभी हीरो की एंट्री होती है और वो पहलवानों की धुलाई करता है। इस सीन पर लोगों ने आपत्ति दर्ज करवाई है। इस सीन को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसके खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहें हैं। एक तरफ जहां स्कूली बच्ची का सेक्शुअल हैरेसमेंट दिखाए जाने से लोग नाराज हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पहलवानों की गलत छवि दिखाने का विरोध किया जा रहा है।
कमांडो फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म :
बता दें कि, 'कमांडो' फ्रेंचाइजी की इस तीसरी फिल्म को आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी आतंक के खिलाफ देश को एक जुट करने के बारे में है। विद्युत् जामवाल के अलावा अदा शर्मा और गुलशन देवैया लीड रोल में हैं। फिल्म में विद्युत जामवाल कमांडो बने हैं और अदा शर्मा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट। इन्हें भारत सरकार लंदन में बैठे आतंकी को ढूंढने और भारत लाने के लिए भेजती है। ये आतंकी एक ऐसा मास्टरमाइंड है, जो लंदन में बैठकर भी वीडियो टेप के जरिए भारत के युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहा है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।