सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF जवान का मोबाईल जब्त

CISF के एक जवान ने सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए रोका था। वहीं, अब यह जवान चर्चा में नजर आरहा है और यह चर्चा CISF जवान के मोबाईल जब्त होने के चलते हो रही है।
सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF जवान का मोबाईल जब्त
सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF जवान का मोबाईल जब्त Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर काफी व्यस्त है। बीते दिनों सलमान खान फिल्म की शूटिंग के लिए वह रशिया गए थे, उस समय उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। उस वाकया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था, जिसमें CISF के एक जवान ने सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए रोका था। वहीं, अब यह जवान चर्चा में नजर आरहा है और यह चर्चा CISF जवान के मोबाईल जब्त होने के चलते हो रही है।

CISF जवान का मोबाईल जब्त :

बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर काफी व्यस्त है। बीते दिनों सलमान खान फिल्म की शूटिंग के लिए वह रशिया गए थे, उस समय उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। उस वाकया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था, जिसमें CISF के एक जवान ने सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए रोका था। वहीं, अब यह जवान चर्चा में नजर आरहा है और यह चर्चा CISF जवान के मोबाईल जब्त होने के चलते हो रही है।

किया था नियमों का उलंघ्घन :

बताते चलें, पहले तो एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान CISF जवान के सलमान खान को एयरपोर्ट के अंदर जाने से रोकने और उनका आइडेंटिटी वेरिफिकेशन कराने को कहने पर उनकी काफी तारीफ कर रहे थे। इस वीडियो को देखकर लोग CISF जवान सोमनाथ मोहंती की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि, कैसे वह स्टारडम को देखकर भी अपनी ड्यूटी के दौरान गंभीर रहा और ईमानदारी से अपना काम किया, लेकिन उसके फोन जब्त होने के बाद सच्चाई का खुलासा हुआ तब पता चला कि, सोमनाथ ने सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने को लेकर मीडिया से बात की थी जो करने की अनुमति नहीं है।

अधिकारी का कहना :

CISF जवान सोमनाथ मोहंती नाम के इस CISF जवान का फोन जब्त कर लिया गया है। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी का कहना है कि, 'उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है जिस वजह से ऐसा एक्शन लिया गया। बताया जा रहा है कि सोमनाथ ने सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने को लेकर मीडिया से बात की थी जो करने की अनुमति नहीं है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com