फिल्म 'टोनी' को लेकर नाराज है ईसाई समुदाय

रुस्तम, इक़बाल, मुंबई-वाराणसी एक्सप्रेस जैसी फिल्मों के राइटर विपुल के.रावल एज डायरेक्टर अपनी फिल्म 'टोनी' लेकर तैयार हैं, लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गयी है।
फिल्म 'टोनी' को लेकर नाराज है ईसाई समुदाय
फिल्म 'टोनी' को लेकर नाराज है ईसाई समुदाय Pankaj Pandey
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। रुस्तम, इक़बाल, मुंबई-वाराणसी एक्सप्रेस जैसी फिल्मों के राइटर विपुल के.रावल एज डायरेक्टर अपनी फिल्म 'टोनी' लेकर तैयार हैं, लेकिन फिल्म रिलीज होने के पहले ही उनकी फिल्म विवादों में आ गयी है। ईसाई समुदाय फिल्म में शामिल कुछ सीन्स को लेकर नाराज है और फिल्ममेकर के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत भी दर्ज़ कराई गयी है।

शिकायत दर्ज़ कराने वाले सिरिल दारा का कहना :

शिकायत दर्ज़ कराने वाले सिरिल दारा ने कहा, "मैं एक धर्मनिरपेक्ष इंसान हूं और मैं सभी धर्मों का आदर करता हूं। फिल्म के सभी पोस्टरों और ट्रेलरों के माध्यम से कैथलिक और प्रोटेस्टेन्ट्स के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की जा रही है और एक भारतीय नागरिक होने के नाते, मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। फिल्म में एक कैथलिक शख़्स को सीरियल किलर के तौर पर दिखाया जा रहा है। फिल्म बनाने के पीछे विपुल के. रावल की नीयत ठीक नहीं है और इसके पीछे कोई उनका एजेंडा है।

फिल्म 'टोनी' को लेकर नाराज है ईसाई समुदाय
फिल्म 'टोनी' को लेकर नाराज है ईसाई समुदाय Social Media

लेखक और निर्देशक विपुल के. रावल ने कहा :

वहीं दूसरी तरफ फिल्म के लेखक और निर्देशक विपुल के. रावल ने कहा, "हमारी फ़िल्म टोनी नामक एक सीरियल किलर पर आधारित है। ऐसे में फ़िल्म में धार्मिक तत्वों का इस्तेमाल करना लाज़िमी हो जाता है। मेरी फिल्म को बिना किसी काट-छांट के सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफ़िकेशन (CBFC) की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है। ऐसे में पोस्टरों में बदलाव अथवा ट्रेलर को वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है। मेरे पोस्टरों के ज़रिए पूरे समुदाय की भावनाएं आहत नहीं हुईं हैं, बल्कि ऐसे लोगों के एक छोटे से समूह ने इस पर नाराज़गी जताई है, जो मेरे रचनात्मकता को आधार बनाकर सस्ती पब्लिसिटी बटोरना चाहते हैं। मैं उनसे प्रार्थना करता हूं कि, किसी भी तरह के नतीजे पर पहुंचने से पहले वो आकर फिल्म देखें। जब तक कि, कोर्ट मुझे कोई दिशा-निर्देश नहीं देती, मैं फिल्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करनेवाला हूं। इसके लिए मैं अपनी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक भी लेकर जाने को तैयार हूं।"

फिल्म 'टोनी' की कहानी :

फिल्म 'टोनी' साइकोलॉजी के चार स्टूडेंट्स की कहानी है, जो चर्च के कंफ़ेशन बॉक्स में चोरी से एक कैमरा लगा देते हैं। फिर कैमरा में हुई रिकॉर्डिंग के ज़रिए उन्हें पता चलता है कि, एक सीरियल किलर ने एक हत्या को लेकर कुबूलनामा दिया है। इन चारों की ज़िंदगी उस वक्त एक अजीब मोड़ ले लेती है, जब उनका सामना ख़ुद टोनी से हो जाता है और फिर ये सभी उसके साथ लोगों की हत्या के लिए निकलते हैं। फिल्म में लीड रोल्स में यशोधन राणा, अक्षय वर्मा, मनोज चंडालिया, महेश जिलोवा, कबीर चिलवल, जिनल बेलानी मनोज चंदीला नज़र आएंगे। बता दें कि, फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस विपुल के रावल ने किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com