इस दिन रिलीज होगा 'छपाक' का ट्रेलर
इस दिन रिलीज होगा 'छपाक' का ट्रेलरSudha choubey - RE

इस दिन रिलीज होगा 'छपाक' का ट्रेलर, मेघना गुलजार ने की घोषणा

फिल्म 'छपाक' से जुड़ी एक खास खबर सामने आई है। खबर यह है कि, मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित की जा रही इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है।
Published on

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' को लेकर बहुत बिजी चल रहीं हैं। दर्शकों को फिल्म का काफी समय से इंतजार है। इस फिल्म से जुड़ी एक खास खबर सामने आई है। खबर यह है कि, मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित की जा रही इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। जी हाँ, इस फिल्म को मानवाधिकार दिवस (10 जनवरी) के दिन रिलीज किया जाना है। वहीं फिल्म के ट्रेलर की बात करें, तो इस फिल्म का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज किया जाएगा। इस बात की घोषणा मेघना गुलजार ने खुद की है।

मेघना गुलजार ने दी जानकारी :

निर्देशक मेघना गुलजार 10 जनवरी के दिन के बारे में कहती हैं, यह वास्तव में एक अच्छा संयोग है कि, हमारा ट्रेलर 10 दिसंबर को लॉन्च हो रहा है, मानवाधिकार दिवस भी है। 'छपाक' एसिड हिंसा की कहानी है। एसिड हिंसा का मूल कार्य उस व्यक्ति के मानवाधिकारों का उल्लंघन करना है, जिस पर एसिड से हमला किया जाता है, जिसके बाद उनका जीवन व उनकी शारीरिकता हमेशा के लिए बदल जाता है। इसलिए मैं वास्तव में हमारी फिल्म की रिलीज की तारीख के लिए इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकती थी। इसीलिए ट्रेलर रिलीज की तारीख भी बेहद महत्वपूर्ण है।

निर्देशक के रूप में मेरी यात्रा संतोषजनक रही है :

छपाक फिल्म के निर्देशन को लेकर मेघना का कहना है, "इस फिल्म के सेट पर एक निर्देशक के रूप में मेरी यात्रा एक बेहद संतोषजनक रही है। यह मुश्किल था। टीम के लिए और दीपिका के लिए, तार्किक और भावनात्मक रूप से, दोनों ओर से यह एक कठिन फिल्म रही है, जिसे भावनात्मक और शारीरिक रूप से बहुत कठिन समय से गुजरना पड़ा है।

दीपिका के किरदार को लेकर मेघना ने कही यह बात :

दीपिका को एसिड अटैक पीड़िता के रूप में पेश करना चुनौतीपूर्ण था, इस बात पर सहमति जताते हुए मेघना कहती हैं, "लक्ष्मी की कहानी के बारे में कुछ न कुछ पता होगा, कुछ लोगों को इसके बारे में सबकुछ पता होगा, लेकिन हर कोई इसके बारे में सबकुछ नहीं जानता होगा और यही से आपके सफर की शुरुआत होती है, जहां आप तथ्यों को विकृत किए बिना एक अखबार लेख से एक फिल्म तक का सफर तय करते है और फिर भी आप इसे दर्शकों के लिए आकर्षक और दिल छू लेने वाला अनुभव बनाते हैं, क्योंकि अगर आप कोई कहानी चुन रहे हैं, तो जाहिर तौर पर एक कारण है, आप चाहते हैं कि, दर्शक इससे जुड़ा महसूस करें। लोगों को यह विश्वास दिलाना मुश्किल होगा कि, यह वही दीपिका है, जो सुंदरता के लिए जानी जाती हैं, वही फिल्म में मालती का किरदार निभा रही हैं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com