यूट्यूबर पुनीत कौर ने लगाया राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप, कही यह बात

राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुसीबत थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। यूट्यूबर पुनीत कौर (Puneet Kaur) का दावा है कि, राज कुंद्रा ने अश्लील फिल्म बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था।
यूट्यूबर पुनीत कौर ने लगाया राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप
यूट्यूबर पुनीत कौर ने लगाया राज कुंद्रा पर गंभीर आरोपSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुसीबत थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पुलिस ने सोमवार की रात अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में राज कुंद्रा सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद मंगलवार को राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उनको लेकर कई लोगों खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब शिल्पा शेट्टी के पति को लेकर मशहूर यूट्यूबर पुनीत कौर (Puneet Kaur) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पुनीत कौर ने किया खुलासा:

पुनीत कौर का आरोप है कि, राज कुंद्रा ने उन्हें डायरेक्ट मैसेज किया था, ताकि वह बिजनेसमैन के मोबाइल ऐप हॉटशॉट्स से जुड़ सकें। पुनीत कौर ने राज कुंद्रा पर यह आरोप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके लगाए हैं। पुनीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ न्यूज रिपोर्ट्स शेयर की, जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "ब्रो, क्या तुम्हें याद है हमारा वेरिफाइड डायरेक्ट मैसेज, जहां पर इन्होंने मुझे हॉटशॉट्स के लिए मैसेज किया था?" यह कैप्शन पुनीत ने अपने एक दोस्त को टैग करते हुए लिखा था।

यूट्यूबर पुनीत कौर ने लगाया राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप
यूट्यूबर पुनीत कौर ने लगाया राज कुंद्रा पर गंभीर आरोपSocial Media

पुनीत कौर यही पर नहीं रुकी, उन्होंने एक और पोस्ट करते हुए ये भी कहा भगवान करे कि, अब राज कुंद्रा जेल में ही सड़े। उन्होने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कैप्शन के साथ हैरानी जताते हुए लिखा, "ये आदमी सच में लोगों को फंसा रहा है। जब मेरे पास पहली बार राज कुंद्रा का डीएम आया था, तो मुझे पहले लगा था कि, ये एक स्पैम है।" कौर ने लिखा, "भगवान करे ये आदमी जेल में ही सड़े।"

बता दें कि, सोमवार देर रात मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद राज को प्रॉपर्टी सेल द्वारा मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया। वहीं राज कुंद्रा पुलिस कस्टडी में भेजने के बाद मंगलवार शाम को मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर मिलिंद भराम्बे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com