स्टार प्लस का चर्चित सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस के लिए एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। इस शो में नजर आने वाली अभिनेत्री लता सभरवाल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान किया है। लता सभरवाल ने अपने फैंस को एक बड़ा झटका दिया है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के जरिये लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री लता सभरवाल ने हाल ही में ऐलान किया है कि, अब वो डेली सोप्स यानी टीवी सीरियल्स में काम नहीं करेंगी।
लता सभरवाल ने शेयर किया पोस्ट:
हाल ही में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम अभिनेत्री लता सभरवाल ने अपने सोशल मीडिया के जरिए ये ऐलान किया है कि, वो टीवी सीरियल्स में काम नहीं करेंगी। उन्होंने ये साफ कर दिया है कि, वो वेब सीरीज, फिल्मों और कैमियो में काम करना चाहती हैं। लता सभरवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "मैं इस बात का औपचारिक तौर पर ऐलान कर रही हूं कि मैंने डेली सोप में काम करना छोड़ दिया है, लेकिन मैं वेब, फिल्मों और कैमियो के लिए तैयार हूं।" उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "टीवी इंडस्ट्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि, उसने मेरी जिंदगी में एक अहम और महत्वपूर्ण पार्ट निभाया।”
एक्ट्रेस के साथ-साथ ब्लॉगर भी हैं लता:
बता दें कि, लता सभरवाल टीवी अभिनेत्री होने के साथ-साथ अपने ब्लॉग्स के लिए भी जानी जाती हैं। वो लाइफ स्टाइल से जुड़े टिप्स सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है और काफी लोग उन्हें फॉलो करते हैं।
लता सभरवाल का वर्क फ्रंट:
वहीं अगर अभिनेत्री लता सभरवाल के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिनेत्री हिना खान यानि अक्षरा की मां के किरदार में नजर आई थी। राजश्री विशम्भरनाथ माहेश्वरी के किरदार में लता को खूब पसंद किया गया था। लोगों ने अभिनेत्री और शो दोनों को ही खूब पसंद किया था। ये शो आज भी आता है, इसके आते हुए 12 साल हो गए हैं।
इस सीरियल के अलावा लता सभरवाल टीवी शो के स्पिन ऑफ ’ये रिश्ते हैं प्यार के’ में भी नजर आईं। लता टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं और उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 'विवाह', 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में काम किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।