राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड निर्माता और निर्देशक एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर (Shobha Kapoor) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, एकता कपूर और मां शोभा कपूर के खिलाफ उनकी वेब श्रृंखला 'XXX सीजन 2' (XXX Season 2) में सैनिकों का अपमान करने और उनके परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
बता दें कि, बिहार के बेगूसराय की एक अदालत ने एकता कपूर के खिलाफ वारंट जारी किया है, जिसकी वजह प्रोड्यूसर की वेब सीरीज 'XXX सीजन 2' है, जिसमें सैनिकों की पत्नियों को दूसरे आदमीयों के साथ संबंध बनाकर एन्जॉय करते दिखाया गया है। यह मामला बेगूसराय के रहने वाले पूर्व सैनिक शंभू कुमार की शिकायत पर आधारित है।
अदालत ने इन्हें समन जारी किया था और बेगूसराय के एक पूर्व सैनिक और निवासी शंभू कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उन्हें अपने सामने पेश होने के लिए कहा था। मगर वे अदालत के सामने पेश नहीं हुए जिसके बाद वारंट जारी किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व सैनिक शंभू कुमार ने 2020 में अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि, सीरीज 'XXX 2' में एक सैनिक की पत्नी से संबंधित कई आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं।
शंभू कुमार के वकील हृषिकेश पाठक ने कहा, "सीरीज एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के स्वामित्व वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित की गई थी, शोभा कपूर भी बालाजी टेलीफिल्म्स से जुड़ी हैं।"
ये है पूरा मामला:
दरअसल, निर्माता एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बनी वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स' के सीजन 2 में भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप लगा था। इस सीरीज में सैनिकों की पत्नी से जुड़े आपत्तिजनक सीन दिखाए गए थे, जिसके कारण इस सीरीज का काफी विरोध हुआ था। बाद में बेगूसराय कोर्ट ने एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ समन भेजकर उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।