बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहता हूं : आयुष्मान खुराना
एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग फिल्म अनेक को इन दिनों अनेकों प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। पिछले दिनों फिल्म से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट में हमने आयुष्मान खुराना से मुलाकात की और उनसे कुछ सवालात किए। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।
फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताएं ?
फिल्म अनेक एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में मेरे किरदार का नाम अमन है जो कि एक अंडरकवर ऑफिसर है। उसे नॉर्थ ईस्ट में अप्वाइंट किया गया है ताकि वो इंडिया और नॉर्थ ईस्ट के रिश्तों में सुधार और शांति ला सकें।
अनुभव सिन्हा के साथ आपकी यह दूसरी फिल्म है, इस पर क्या कहेंगे ?
मैं और अनुभव सर हमेशा किसी न किसी सब्जेक्ट पर डिस्कस करते रहते हैं। इस फिल्म के बारे में भी मैंने और अनुभव सर ने आर्टिकल 15 के सेट पर ही डिस्कस कर लिया था। उस वक्त ही मुझे फिल्म का सब्जेक्ट काफी अच्छा लगा था। मैंने और अनुभव सर ने सोच रखा है कि साल में कम से कम एक फिल्म जरूर करें। मेरे और अनुभव सर के बीच एक खास किस्म का कनेक्शन है जो हम दोनों फील करते हैं।
इस फिल्म में आप एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, क्या इसे हम आपकी एक्शन फिल्म कह सकते हैं ?
इस फिल्म में ज्यादा एक्शन नहीं है बल्कि आप इस फिल्म को पॉलिटिकल ड्रामा कह सकते हैं। फिल्म में एक्शन से ज्यादा पॉलिटिक्स को दिखाया गया है। मैंने एक्शन मेरी आने वाली अगली फिल्म एक्शन हीरो में किया है। आप मेरी उस फिल्म को हार्डकोर एक्शन फिल्म कह सकते हैं। फिल्म एक्शन हीरो का सिर्फ चार दिन का काम बचा हुआ है। फिल्म को डायरेक्ट अनिरुद्ध अय्यर कर रहे हैं और प्रोड्यूस आनंद एल राय कर रहे हैं।
आपने इंडस्ट्री में दस साल पूरे कर लिए हैं, इस बारे में क्या कहेंगे ?
देखिए, सभी एक्टर के करियर में उतार-चढ़ाव आता रहता है। मैंने भी शुरुआत के पांच साल काफी स्ट्रगल किए हैं। फिर 2017 के बाद मुझे एक्साइटिंग स्क्रिप्ट्स ऑफर होने लगी। मेरे काम को सभी पसंद करने लगे। मैंने 2012 में डेब्यू किया था, उस साल अर्जुन कपूर, वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा सभी का डेब्यू ईयर था। सभी की फिल्में चली थी लेकिन मुझे पता था कि मैं एक अनकंवेंशनल एक्टर हूं। अगर मुझे इंडस्ट्री में बने रहना है तो मुझे मेरी एक अलग जर्नी बनानी होगी। मैं आज खुश हूं कि मुझे इंडस्ट्री में दस साल हो गए हैं और मैं अच्छा कर रहा हूं।
आपने अपने करियर में बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम नहीं किया, इस पर क्या कहेंगे ?
मैंने अपने करियर में ज्यादातर न्यूकमर्स डायरेक्टर्स के साथ काम किया है और सभी फिल्में चली भी हैं। ऐसा नहीं है कि मैं बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम नहीं करना चाहता बल्कि मैंने कई बड़े डायरेक्टर्स को काम के लिए मैसेज भी किया है। उनमें संजय लीला भंसाली, जोया अख्तर, रोहित शेट्टी और नीरज पांडेय शामिल हैं। मैं इन सभी के साथ काम करना चाहता हूं, क्योंकि यह सभी अलग-अलग जॉनर की फिल्में बनाते हैं। मैं बस इन सभी डायरेक्टर्स के ऑफर का इंतजार कर रहा हूं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।