सोशल मैसेज वाली फिल्मों से ब्रेक चाहता हूं : आयुष्मान खुराना
राज एक्सप्रेस। अभिनेता आयुष्मान खुराना जल्द ही अपनी पहली एक्शन फिल्म एन एक्शन हीरो में फुल ऑन एक्शन करते हुए नजर आएंगे जो कि 2 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दिनों आयुष्मान खुराना अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में आयुष्मान से हमने मुलाकात की और इस मुलाकात में आयुष्मान ने हमसे काफी सारी बातें की। पेश हैं हमारी बातचीत के कुछ प्रमुख अंश।
फाइनली, आप एक्शन हीरो बन गए ?
जी, पूरे दस साल लग गए मुझे एक्शन हीरो बनने में क्योंकि मुझे जिस तरह की स्क्रिप्ट चाहिए थी, उस तरह की स्क्रिप्ट मिल नहीं रही थी। जब मुझे इस फिल्म का ऑफर आया तो मुझे लगा कि एक एक्शन हीरो बनने के लिए इससे बढ़िया स्क्रिप्ट हो ही नहीं सकती और फिल्म का नाम भी एक्शन हीरो है। फिल्म की स्क्रिप्ट काफी अलग और कहानी आज के दौर की है।
क्या आप खुद को इस फिल्म के बाद एक्शन हीरो मानने लगेंगे ?
हां, बिलकुल क्योंकि मैंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। मुझे याद है कि मेरी पिछली फिल्म डॉक्टर जी की शूटिंग शुरू होने के पहले से ही मैंने इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। मैंने इस फिल्म के लिए मिक्सड मार्शल आर्ट्स सीखा है और बॉडी भी ज्यादा हेवी और बल्क नहीं बनाई ताकि मैं एक्शन हीरो लगूं।
आपको किस एक्टर का एक्शन पसंद है ?
मुझे जैकी चैन का एक्शन काफी पसंद आता है, क्योंकि वो इकलौते एक्टर हैं जो कि एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी भी काफी मजेदार करते हैं। अगर आप बॉलीवुड में पूछेंगे तो मैं अक्षय कुमार सर को टेक्निकली पहला एक्शन हीरो मानता हूं और अगर मेरी जेनरेशन में पूछेंगे तो मुझे टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल का एक्शन काफी अच्छा लगता है।
एन एक्शन हीरो के ट्रेलर से लग रहा है कि इस फिल्म से आप कोई संदेश नहीं दे रहे हैं, इस पर क्या कहेंगे ?
हां, इस फिल्म के जरिए मैं कोई भी संदेश नहीं दे रहा हूं क्योंकि काफी टाइम पहले से मुझे सोशल मैसेज देने वाली फिल्मों से दूरी बनानी ही थी। मैं अब कुछ टाइम के लिए सोशल मैसेज वाली फिल्मों से ब्रेक भी चाहता हूं और ऑडियंस को मसाला फिल्में देना चाहता हूं, जिसमें एक्शन, रोमांच, कॉमेडी और ड्रामा हो। एन एक्शन हीरो के बाद मेरी अगली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में भी कोई मैसेज आपको नहीं मिलेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।