टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री रुबीना दिलैक कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी थी, जिसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश, शिमला के घर में खुद को क्वॉरंटीन कर लिया था। अब उन्होंने कोरोना वायरस से रिकवर हो रहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह फैन्स को बताती नजर आ रही हैं कि, आखिर उन्हें कोविड-19 से जल्दी रिकवर होने के लिए क्या करना चाहिए? इसके अलावा उन्होंने उन पांच चीजों के बारे में बताया है, जिन्हें कर वह रिकवरी की ओर तेजी से बढ़ रही हैं।
रुबीना दिलैक ने शेयर किया वीडियो:
रुबीना दिलैक ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके लिखा है, "मैं 19 दिन से ज्यादा वक्त तक क्वॉरंटीन रही लेकिन इन 5 चीजों की वजह से मैं तेजी से रिकवर हो पाई। इनमें सबसे इम्पॉर्टेंट है अपना फेवरिट म्यूजिक सुनना और खुश रहना। वीडियो में रुबीना ने जरूरी चीजें बताई हैं- हेल्दी खाना, हाइड्रेट रहना, योग करना, समय पर दवाएं लेना, म्यूजिक सुनना।"
1 मई को दी थी कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी:
बता दें कि, 1 मई को अपने कोविड संक्रमित होने की जानकारी देते हुए रुबीना ने लिखा था, "मैं हमेशा पॉजिटिविटी की ओर देखती हूं, अब एक महीने बाद मैं प्लाज्मा डोनेट कर पाऊंगी। कोरोना संक्रमित हो गई हूं, 17 दिनों तक घर पर क्वारंटीन रहूंगी। बीते 5-7 दिन में जो भी मेरे संपर्क में आया है वो अपनी जांच करवा ले।" बता दें, रुबीना इस वक्त उत्तराखंड में अपने घर पर हैं वहीं उनके पति अभिनव शुक्ला खतरों के खिलाड़ी 11 में हिस्सा लेने केपटाउन गए हुए हैं।
हाल ही में रुबीना दिलैक ने एक वीडियो पोस्ट कर फैन्स को बताया था कि, आखिर वह अपना क्वॉरंटीन किस तरह बिता रही हैं। फैन्स और पेरेंट्स का शुक्रिया अदा करते हुए रुबीना दिलैक काफी इमोशनल भी होती नजर आईं थीं। इसके अलावा वह बहन संग क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करती दिखी थीं। सोशल मीडिया पर रुबीना एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर रही हैं। इस समय रुबीना कोविड-19 से रिकवर करने की जल्द से जल्द कोशिश में जुटी हैं।
वहीं अगर रुबीना दिलैक के वर्क फ्रंट की बात करें, तो रुबीना ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रही हैं। शो में उन्होंने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ हिस्सा लिया था। फिलहाल अभिनव स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में हिस्सा लेने के लिए केपटाउन में हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।