टेलीविजन की खूबसूरत अभिनेत्री अनीता हसनंदानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अनीता इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बिजी हैं। कुछ महीने पहले ही वह मां बनी हैं और इन दिनों अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। अनीता अक्सर अपने बेटे आरव रेड्डी के साथ तस्वीरें और वीडियोज अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अनीता अपने करियर को लेकर चौंकाने वाले फैसले को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। इन दिनों चर्चा हो रही है कि, अनीता ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया है, लेकिन अब उन्होंने इस अफवाह का खंडन किया है।
अनीता हसनंदानी ने शेयर किया पोस्ट:
अब अनीता हसनंदानी ने अपने करियर को लेकर एक ट्वीट किया और बताया कि, क्या उन्होंने वाकई टीवी की दुनिया को छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकॉउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "हर जगह ये खबर है कि, मैं अपना पहला प्यार एक्टिंग को छोड़ रही हूं। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा, मैंने बस इतना कहा कि, मैं अभी अपने बच्चे पर फोकस करना चाहती हूं। आरव मेरी प्राथमिकता है, मैं काम पर वापस आऊंगी जैसे ही मैं इसके लिए तैयार हो जाऊंगी।"
इंटरव्यू में अनीता ने कही थी यह बात:
अपने इंटरव्यू में अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने कहा था कि, "मैंने तय किया था कि, जब भी मेरा बच्चा होगा, तो मैं इंडस्ट्री और अपने काम को छोड़ दूंगी। मैं अब केवल अपने बेटे की मां के रोल पर फोकस करना चाहती हूं। महामारी की वजह से नहीं बल्कि मैं तो वैसे ही इंडस्ट्री छोड़ने वाली थी। मैं घर पर अपने बच्चे के साथ रहना चाहती हूं। ईमानदारी से कहूं, तो काम अभी मेरे दिमाग में है ही नहीं। मैं वाकई नहीं जानती कि, मैं कब वापस लौटूंगी।" उनके इसी बयान के बाद मीडिया में ये खबर छा गई कि अनीता ने इंडस्ट्री छोड़ दी है।
साल 2013 में रोहित रेड्डी से की शादी:
बता दें कि, अनीता हसनंदानी ने रोहित रेड्डी से 2013 में गोवा में शादी की थी। जिसके बाद उन्होंने इस साल फरवरी में अपने बेटे आरव को जन्म दिया। उनके काम की बात करें तो, वह टेलीविजन शो 'काव्यांजलि', 'नागिन' और 'ये है मोहब्बतें' के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ने 'कृष्णा कॉटेज', 'रागिनी एमएमएस 2' और 'कुछ तो है' जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। इसी के साथ 2019 में अनीता और रोहित ने डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में भी भाग लिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।