देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। कोरोना का कहर चारों ओर देखने को मिल रहा है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में भी इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है और कई सेलेब्स इस वायरस का शिकार हो रहें हैं। अब टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। शरद मल्होत्रा अपनी पत्नी के साथ होम क्वारंटीन हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
शरद मल्होत्रा ने शेयर किया पोस्ट:
टेलीविजन अभिनेता शरद मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि, वो कोरोना पॉजिटिव आए हैं। शरद और उनकी पत्नी रिप्सी (Ripci Bhatia) हाल ही में नए साल के सेलिब्रेशन के लिए शिमला गए थे। इस टूर के बाद उन्हें कुछ कोरोना के लक्षण नजर आए। बुधवार दोपहर को उन्होंने की हुई कोरोना टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद शरद ने खुद को क्वारंटीन किया है।
मैं अपनी पत्नी और लियो के साथ होम क्वारंटीन हूं:
शरद मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "नए साल की क्या पॉजिटिव शुरुआत हुई है। मैं अपनी पत्नी और लियो के साथ होम क्वारंटीन हूं। पिछले कुछ दिनों में जो लोगो मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि, अपना टेस्ट करवा लें और मास्क जरूर पहनें।" उनके इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
वहीं अगर शरद मल्होत्रा के वर्क फ्रंट की बात करें, तो शरद फिलहाल स्टार प्लस के ऐतिहासिक शो 'विद्रोही' (Vidrohi) में बख्शी जगबंधु की भूमिका में नजर आ रहें हैं। शरद के कोविड पॉजिटिव होने के बाद पूरी टीम का टेस्ट कराया गया है। बता दें, इससे पहले भी शरद मल्होत्रा कोरोना के शिकार हो चुके हैं।
सुहैल चंढोक भी हुए कोरोना पॉजिटिव:
वहीं टेलीविजन प्रेजेंटर और कमेंटेटर सुहैल चंढोक भी कोरोना की चपेट में आ गए है। उन्होंने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि सावधान रहें, कुछ बोलने से पहले सोच लीजिए कि आप क्या चाहते हैं। कुछ दिनों पहले नये साल पर विश किया था कि यहां बहुत सारी पॉजिटिविटी है, और लगातार सीख रहा हूं। अब नये साल की शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव हो गया। उम्मीद है मैं कमेंट्री बॉक्स में जल्द वापस आऊंगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।