रवींद्र सदन में गायक KK को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
रवींद्र सदन में गायक KK को अर्पित की गई श्रद्धांजलिSocial Media

रवींद्र सदन में गायक KK को अर्पित की गई श्रद्धांजलि, CM ममता बनर्जी भी रहीं मौजूद

प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) केके का कल निधन हो गया। सिंगर केके को रवींद्र सदन में अंतिम सलामी दी गई।
Published on

राज एक्सप्रेस। प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) जिन्हें केके (KK) के नाम से भी जाना जाता है, उनका कल कोलकाता में 53 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से हर कोई दुखी है। आज सिंगर केके को अंतिम सलामी दी गई।

सिंगर केके को दी गई अंतिम सलामी:

बता दें कि, सिंगर केके को अंतिम सलामी दी गई। कोलकाता के रबींद्र सदन में गायक को तोपों की सलामी दी गई। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और केके के परिवार के सदस्य भी यहां मौजूद थे। यहां पर सीएम ममता ने केके को श्रद्धांजलि दी। बता दें, केके का कल रात यहां लाइव प्रदर्शन के बाद कोलकाता में निधन हो गया था।

ममता बनर्जी ने दिया बयान:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापुर में गायक KK के निधन पर बयान जारी करते हुए कहा कि, "यह दुखद है कि, एक युवक का निधन हो गया। वह इतने अच्छे गायक थे। मैं और क्या कह सकती हूं? क्या ऐसा कुछ कहा जा सकता है।"

संगीतकार इस्माइल दरबार ने कही यह बात:

बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार इस्माइल दरबार ने सिंगर केके के निधन पर रिएक्शन देते हुए कहा कि,'' आज मेरा जन्मदिन है और इस दिन एक अच्छे दोस्त और एक प्रतिभाशाली गायक को खोना और भी निराशाजनक है। वे बहुत अच्छे और ईमानदार इंसान थे। उनके साथ बहुत सारी यादें हैं।"

अभिजीत भट्टाचार्य ने दिया रिएक्शन:

पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने गायक KK के निधन पर रिएक्शन देते हुए कहा कि, "KK एकमात्र ऐसे गायक हैं जो मेरे साथ आए और आज के गायकों के साथ बने रहे। वे बहुत सुसंस्कृत थे, अपने वरिष्ठों का सम्मान करते थे। सभी को उनसे यह सीखना चाहिए... प्रीतम के संगीत को केके की आवाज से पहचाना जाता था, यह गीतों का आधार था।"

उन्होंने आगे कहा कि, "कई गायक आए, लेकिन एक पार्श्व गायक जिसकी रेशम सी आवाज पर्दे के लिए थी, वह संगीत के लिए एक बड़ी क्षति है, अब उसके साथ पार्श्व गायन प्रणाली समाप्त हो गई है ... मैं केके का सम्मान करता हूं, याद करता हूं और प्यार करता हूं। मैं उनका सबसे बड़ा प्रशंसक हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com