आज देशभर में बाल दिवस (Children's Day) मनाया जा रहा है। 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) अपना समय 'सलाम बालक ट्रस्ट' के कमजोर वर्ग के बच्चों के साथ बिताया। उनकी इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आई है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहें हैं।
सामने आईं तस्वीरें:
बाल दिवस के मौके पर टिस्का चोपड़ा ने 'सलाम बालक ट्रस्ट' के कमजोर श्रेणी के बच्चों के साथ अपना समय बिताया। टिस्का ने इस दौरान बच्चों के साथ अपने शानदार पल बिताते हुए अपने भीतर छिपे हुए कलाकार को तलाशने की कोशिश की। उनकी कई तस्वीरें सामने आई है, जिसमे एक्ट्रेस बच्चों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहीं हैं।
बता दें कि, 'सलाम बालक ट्रस्ट', 'अजाफरान' संस्था के द्वारा चलाए जा रहे 'हैप्पी माइंड' पहल का एक भाग था, जिसके तहत कमजोर श्रेणी के बच्चों के बीच मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित मसलों को उठाया जाता है, तथा दिक्कत का समाधान आर्ट-थेरेपी से करने का प्रयास किया जाता है।
टिस्का चोपड़ा ने शेयर किया पोस्ट:
टिस्का चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और दिलचस्प पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कमजोर श्रेणी के बच्चों के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रहीं हैं। वीडियो में वो बच्चों के साथ पेंटिंग करती हुई नजर आ रहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
टिस्का चोपड़ा ने कही यह बात:
अपनी इस सफर और हैप्पी माइंड की पहल पर बात करते हुए टिस्का चोपड़ा ने कहा कि, "अगर बाल दिवस के दिन बच्चों को सम्मान देने का सबसे अच्छा कोई तरीका है, तो मैंने आज उसे यहां महसूस किया। मैंने यहां हर बच्चे से मुलाकात की और पाया कि सबमें जबरदस्त प्रतिभा है। मैं समझती हूं कि, जो कला वे स्केच के द्वारा तैयार कर रहे हैं, उससे भविष्य में वे बड़ी चीजें करने में सक्षम होंगे।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।