साउथ के जाने-माने अभिनेता थलापति विजय (Thalapathy Vijay) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। विजय की फैन फॉलोविंग बहुत बड़ी है और फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। विजय की फिल्मों को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज देखा जाता है। थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि कुछ और वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, विजय ने अपने ही माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। विजय ने कथित तौर पर मद्रास हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज कर अपने ही पैरेंट्स के खिलाफ एक मामला दर्ज करवाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता विजय ने अपने माता-पिता के साथ-साथ 11 लोगों पर मद्रास हाईकोर्ट में केस दर्ज करवाया है। थलापति विजय ने अपनी याचिका में कहा, "पिता एसए चंद्रशेखर, मां शोबा समेत 11 लोग मेरे नाम का इस्तेमाल करके किसी सभा का आयोजन या भीड़ जुटा न सकें। कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को ऱखी गई है।"
क्या है मामला:
दरअसल, विजय के पिता और निर्देशक एसके चंद्रशेखर ने कुछ समय पहले एक राजनीतिक पार्टी शुरू की थी। इस पार्टी का नाम ऑल इंडिया थलापति विजय मक्कल इयक्कम था। बताया जा रहा है कि, चुनाव आयोग में दर्ज दस्तावेजों में इस चुनावी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी के तौर पर विजय के पिता का नाम है, वहीं उनकी मां शोभा चंद्रशेखर इसकी ट्रेजरर हैं। इसके साथ ही खबरें सामने आई थी कि, विजय भी इस पार्टी का हिस्सा हैं।
विजय ने बयान में कहा- चुनाव पार्टी से उनका कोई लेना-देना नहीं है:
बता दें कि, हाल ही में कुछ दिनों पहले विजय ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि, "उनका इस चुनाव पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बयान में कहा था कि, वो इस पार्टी से खुद को पूरी तरह से अलग रखते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने बयान में कहा था, मेरा मेरे पिता की ओर से जारी राजनीतिक बयान के को डायरेक्ट या इनडायरेक्ट कनेक्शन नहीं है।"
उन्होंने बयान में कहा था कि, "मैं अपने पिता की राजनीतिक इच्छाओं को निभाने के लिए बाध्य नहीं हूं। मैं मेरे फैंस से अपील करता हूं कि, वो मेरे पिता की पार्टी से न जुड़ें। अगर कोई भी मेरे नाम, मेरी तस्वीर या मेरे फैन क्लब का बेजा इस्तेमाल करेगा तो मैं उनके खिलाफ जरूरी कदम उठाऊंगा।" ऐसे में अभिनेता ने अपने माता-पिता समेत 11 लोगों के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की है।
वहीं अगर विजय के फिल्मी करियर के बारे में बात करें, तो विजय ने बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों में काम किया। दक्षिण सिनेमा में एक्टर विजय को सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक माना जाता है। उन्होंने साउथ सिनेमा में अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने 'मास्टर', 'सरकार', 'थुपक्की', 'जिला' जैसी कई फिल्मों में काम किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।