राज एक्सप्रेस। आशिक बनाया आपने फील से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अब लाइमलाइट भले ही दूर रहती हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुशांत के मामले में भी वह अपने सोशल मीडिया से मुंबई पुलिस पर हमला बोलती नजर आई थी। वहीं, अब उनसे रोड एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। इस हादसे में घायल भी हो गई है।
तनुश्री दत्ता सड़क हादसे में हुई घायल :
दरअसल, एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता महाकाल मंदिर के दर्शन करने उज्जैन जा रही थीं। इसी दौरान रस्ते में उनकी कार के ब्रेक फेल हो जाने के चलते उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तनुश्री दत्ता को पैर में चोट आई है। उन्होंने बताया है कि, उनके पैर में लगी चोट में कुछ टांके भी आए है। अपने एक्सीडेंट की जानकारी तनुश्री दत्ता ने खुद ही अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से दी है। उन्होंने अपनी पैर में लगी चोट सहित खुदकी कई तस्वीरें साझा की है। तनुश्री को चोट लगने के बाद भी दर्शन करने महाकाल मंदिर पहुंची और दर्शन भी किए। तनुश्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि,
'आज मेरी लाइफ का पहला रोड एक्सीडेंट हुआ और इसने मेरे विश्वास को और मजबूत बना दिया। बहुत ही विनम्र अनुभव यह भी जानते हुए कि, मैं शायद उतनी अजेय नहीं हूं जितना कि मैं खुद पर भरोसा करती हूँ ... 😌 😌'
तनुश्री दत्ता, बॉलीवुड एक्ट्रेस
तनुश्री ने शेयर किए दो पोस्ट :
एक्ट्रेस तनुश्री ने अपने एक दूसरे पोस्ट में लिखा है कि,
मेरा आज का दिन बहुत ही एडवेंचर भरा रहा। फाइनली मैंने महाकाल के दर्शन किए। मंदिर जाते वक्त ब्रेक फेल होने की वजह मेरी कार क्रैश हो गई। इस एक्सीडेंट से मुझे मेरी चोट पर बस कुछ टांके आएं हैं। जय श्री महाकाल
तनुश्री दत्ता, बॉलीवुड एक्ट्रेस
तनुश्री दत्ता का करियर :
गौरतलब है कि, तनुश्री दत्ता ने साल 2003 में फेमिना मिस इंडिया पेजेंट जीत कर अपने मॉडलिंग में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में आई फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से की थी। उसके बाद उन्होंने ढोल, चॉकलेट, गुड बॉय बेड बॉय और रक़ीब जैसी कई फ़िल्में की। इसके बाद उनकी आखिरी फिल्म साल 2010 में अपार्टमेंट आई थी। उसके बाद से वह लाइमलाइट से काफी दूरी बना चुकी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।