नहीं रहीं लोकप्रिय तमिल लोक गायिका 'रमानी अम्मल'
नहीं रहीं लोकप्रिय तमिल लोक गायिका 'रमानी अम्मल'Social Media

नहीं रहीं लोकप्रिय तमिल लोक गायिका 'रमानी अम्मल', 63 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मंगलवार को भारत की लोकप्रिय तमिल लोक गायिका सुश्री रमानी अम्मल का निधन हो गया है। उनकी म्रत्यु का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। उन्होंने मंगलवार को 63 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
Published on

Tamil Folk Singer Ramani Ammal Died : भारत में यूँ तो हर दिन हजारों लोग मारते होंगे, लेकिन जब किसी दिग्गज कलाकार की म्रत्यु होती है तो वह भारत के लिए किसी बड़े नुकसान से कम नहीं होता। चाहें वो किसी भी राज्य का हो किसी भी भाषा से जुड़ा कलाकार हो। वहीं, इसी बीच आज एक दुखद खबर सामने आई कि, मंगलवार को भारत की लोकप्रिय तमिल लोक गायिका सुश्री रमानी अम्मल का निधन हो गया है। उनकी म्रत्यु का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। उन्होंने मंगलवार को 63 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

तमिल लोक गायिका रमानी अम्मल का निधन :

भारत में कोरोना काल से अब तक कई मनोरंजन जगत से जुड़े कई दिग्गज कलाकारों की मौत की खबर सामने आचुकी हैं। जो मनोरंजन जगत के लिए बहुत बड़े नुकसान की तरह ही रहा है। इनमें ज्यादातर दिग्गज सिंगर जैसे लता मंगेशकर जी और KK के नाम शामिल थे। वहीँ, अब भारतीय लोक और पाश्र्व गायिका सुश्री रमानी अम्मल का निधन दिल का दौर पड़ने से हो गया। उन्हें न केवल एक सिंगर के तौर पर पहचान मिली बल्कि, उन्हें स्टेज नंबर रॉकस्टार रमानी अम्मल नाम से भी जाना जाता है। उनकी लोकप्रियता या कहें उनको असली पहचान साल 2017 में टेलीविजन पर आए एक रियलिटी शो 'जी तमिल' के सा रे गा मा पा सीनियर्स में भाग लेने के बाद मिली थी।

रमानी अम्मल ने दी अपनी आवाज :

लोक गायिका रमानी अम्मल ने साल 2004 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म काधल में एक गायिका के रूप में एक शानदार शुरुआत की थी और फिर उन्होंने कथावरायण (2008), थेनवट्टु (2008) और हरिदास (2013) के गानों में भी अपनी आवाज दी। हालाँकि, उन्हें फिल्म के अधिक अवसर नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने सा रे गा मा पा में काफी बड़ी सफलता पाई। इसके बाद जुंगा (2018), संदकोझी 2 (2018), कप्पन (2019) और नेन्जामुंडु नर्मईयुंडु ओडु राजा (2019) के लिए पाश्र्व गायन और कई फिल्म के अवसर मिले। उन्होंने श्रीलंका, सिंगापुर और अमेरिका में भी संगीत कार्यक्रम आयोजित किए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com