तमिल एक्टर मयिलसामी का 57 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
तमिल एक्टर मयिलसामी का 57 वर्ष की उम्र में हुआ निधनSocial Media

तमिल एक्टर मयिलसामी का 57 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, इंडस्ट्री को लगा एक और झटका

साउथ इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। तमिल सिनेमा के कॉमेडी एक्टर मायिलसामी (Mayilsamy) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। साउथ इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। तमिल सिनेमा के कॉमेडी एक्टर मायिलसामी (Mayilsamy) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। रविवार की सुबह यानी आज उन्होंने अपने चेन्नई वाले घर में आखिरी सांस ली। मशहूर टॉलीवुड एक्टर नंदमुरी तारक रत्न के बाद एक और एक्टर के निधन ने साउथ इंडस्ट्री को दुखी कर दिया है।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने दी जानकारी:

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने कॉमेडी एक्टर मायिलसामी के निधन की जानकारी देते हुए बताया कि, अभिनेता को कल बेचैनी महसूस हुई और उनका परिवार उन्हें अस्पताल ले गया। अस्पताल में मयिलसामी का निधन हो गया। अभिनेता को पोरूर रामचंद्र अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्ते में ही माइलसामी का निधन हो गया और डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की।

मयिलसामी का फिल्मी सफर:

वहीं, अगर एक्टर के करियर की बात करे, तो मयिलसामी ने फिल्म निर्माता-अभिनेता के. भाग्यराज की फिल्म ‘धवानी कानवुगल’ के साथ अभिनय की शुरुआत की और तमिल फिल्म उद्योग में खुद के लिए एक पहचान बनाई। धूल, वसीगरा, घिल्ली, गिरी, उथमपुथिरन, वीरम, कंचना और कंगालाल कैधु सेई जैसी फिल्मों में उनके काम को सराहा गया। एक्टर को सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। अपने 39 साल के करियर में मायिलसामी 200 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें सीन-स्टीयर का खिताब भी दिलाया है।

कमल हासन ने व्यक्त किया शोक:

साउथ के दिग्गज कलाकार कमल हासन ने भी मायिलसामी के निधन पर शोक जाहिर किया है। कमल हसन ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "मेरे मित्र मायलास्वामी कॉमेडी अभिनय की अपनी शैली प्रस्तुत करने में सफल रहे हैं। उन्हें कई लोगों द्वारा मददगार माना जाता है, प्रिय मित्र #Mayilsamy को श्रद्धांजलि।" कमल हसन के अलावा अभिनेत्री साक्षी अग्रवाल ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com