तमन्ना भाटिया के घर तक पहुँचा कोरोना का संकट, माता-पिता पाए गए पॉजिटिव

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के पेरेंट्स कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।
Tamannaah Bhatia Parents Corona Positive
Tamannaah Bhatia Parents Corona Positive Social Media
Published on
Updated on
2 min read

साउथ फिल्मों से बॉलीवुड फिल्मों तक पहचान बना चुकी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन तमन्ना भाटिया फोटो और वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर तमन्ना भाटिया के 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। तमन्ना भाटिया के पेरेंट्स कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि, उनके पैरेंट्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

इस बात की जानकारी तमन्ना ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। बुधवार को तमन्ना ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनके पिता संतोष और मां रजनी में कोविड-19 के हल्के लक्षण थे। जिसके बाद दोनों की जांच करवाई गई। जांच में तमन्ना के माता पिता दोनों पॉजिटिव मिले। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों समेत स्टाफ और तमन्ना का खुद का भी परीक्षण करवाया गया। हालांकि बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

तमन्ना भाटिया ने शेयर किया पोस्ट:

तमन्ना भाटिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि, उनके माता-पिता में कोरोना से जुड़े लक्षण दिख रहे थे और जब टेस्ट कराया गया तो वह पॉजिटिव निकला। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मेरे मम्मी-पापा में कोरोना से जुड़े लक्षण नजर आ रहे थे और सावधानी बरतते हुए उन्होंने जल्द से जल्द टेस्ट कराया। टेस्ट का रिजल्ट अभी-अभी ही आया है और दुर्भाग्य से मेरे माता पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अथॉरिटी को उनकी स्थिति के बारे में सूचित कर दिया गया है और हम सभी भी सावधानियां बरत रहे हैं। मुझे मिलाकर मेरे परिवार के बाकी सदस्यों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। भगवान की दया से वे अभी ठीक हैं और आप सभी का प्यार और आशीर्वाद उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने में मदद करेगा।"

बता दें कि, तमन्ना के इस पोस्ट के बाद अब उनके तमाम फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके माता-पिता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। साथ ही तमन्ना को भी ऐसे समय में हिम्मत से काम लेने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि कोरोना महामारी लगातार फैलती ही जा रही है। इससे रोकथाम के उपाय भी किए जा रहे हैं पर इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस अब तक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन, जोया मोरानी, करीम मोरानी, शजा मोरानी, किरण कुमार, सतीश शाह, अनुपम खेर की माँ, भी जैसे कई सितारों को भी अपनी चपेट में ले चुका है। हालांकि इन सभी ने इस बीमारी को हरा दिया है और अब स्वस्थ हो गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com