सुष्मिता की Arya और नवाजुद्दीन की 'सीरियस मेन' को एमी अवार्ड के लिए किया गया नामांकित

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अंतरराष्ट्रीय एमी अवार्ड 2021 में भारत के लिए नामांकन हासिल किया है।
Sushmita Sen Arya and Nawazuddin Serious Men nominated for Emmy Awards 2021
Sushmita Sen Arya and Nawazuddin Serious Men nominated for Emmy Awards 2021Social Media
Published on
Updated on
2 min read

अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलीवुड में जाने-माने चेहरे हैं। हाल ही में इनसे जुड़ी एक खबर सामने आई है। खबर है कि, सुष्मिता सेन की 'आर्या' (Arya) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 2021 के अंतरराष्ट्रीय एमी अवार्ड (International Emmy Awards) में भारत के लिए नामांकन हासिल किया है। इनके अलावा इस लिस्ट में 'वीर दास' (Vir Das) के स्पेशल शो को भी शामिल किया गया है।

बता दें कि, इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इंटरनेशनल ड्रामा सीरीज में भारत से आर्या को नॉमिनेट किया गया है। इसके अलावा अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वीर दास के स्पेशल शो को भी इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।

सुष्मिता सेन ने जताई खुशी:

अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि, उनकी वेब सीरीज 'आर्या' को अंतरराष्ट्रीय एमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस वेब सीरीज में सुष्मिता ने शानदार एक्टिंग की थी। सुष्मिता को न सिर्फ दर्शकों द्वारा बल्कि क्रिटिक्स द्वारा भी खूब सराहना मिली थी। राम माधवानी और संदीप मोदी द्वारा निर्मित, 'आर्या' ने पिछले साल जून में अपने रिलीज के बाद काफी प्रशंसा बटोरी थी। मेकर्स जल्द ही इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर आएंगे।

इस गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा है, "भारत…टीम आर्या को बधाई।" सुष्मिता ने इसके साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वीर दास को भी उनके नॉमिनेशन के लिए बधाई दी है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शेयर किया पोस्ट:

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज अपनी फिल्म 'सीरियस मेन' के लिए एक्टर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की श्रेणी में नामांकन हासिल किया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित 'सीरियस मेन' लेखक मनु जोसेफ के 2010 के इसी नाम के उपन्यास का रूपांतरण है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "वाह !!! सीरियस मेन के लिए मुझे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय ऐमी पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। सीरियस मेन की टीम, निर्देशक सुधीर मिश्रा, अन्य तथा नेटफ्लिक्स को बधाई।"

वीर दास दास के शो को भी मिली जगह:

वहीं वीर दास की नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल 'वीर दास: फॉर इंडिया' को लोकप्रिय फ्रांसीसी शो 'कॉल माई एजेंट', ब्रिटेन के 'मदरलैंड: क्रिसमस स्पेशल' और कोलंबिया की सीरीज 'प्रोमेसास डी कैम्पाना' के साथ कॉमेडी श्रेणी में नामांकित किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com