सुशांत सिंह राजपूत केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत सिंह केस में अब ड्रग्स एंगल की एंट्री हुई है। ईडी ने सीबीआई को नशीली दवाइयों के साथ रिया कनेक्शन की जानकारी दी है। ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अब सुशांत केस की जांच नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी करेगा। अधिकारियों ने कहा कि, केंद्रीय जांच एजेंसी के पास कुछ आंकड़े हैं, जिन्हें सीबीआई और एनसीबी से साझा किया गया है। हालांकि, उन्होंने साक्ष्य की प्रकृति के बारे में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।
व्हाट्सऐप चैट में हुआ खुलासा:
बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में रिया के व्हाट्सऐप चैट में ड्रग्स को लेकर बातचीत का खुलासा हुआ है। सीबीआई की टीम ईडी के साथ मिलकर रिया के फोन का डेटा विश्लेषण कर सकती है। ईडी ने पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के फोन और लैपटॉप जब्त किए थे। वहीं रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने इन आरोपों पर कहा कि, अभिनेत्री ने अपनी पूरी जिंदगी में कभी ड्रग नहीं लिया है और वह खून की जांच करवाने के लिए तैयार है। प्रवर्तन निदेशालय रिया से दो बार पूछताछ कर चुका है।
सुशांत सिंह की बहन ने दिया रिएक्शन:
अब इस मामले में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन के आरोप पर सीबीआई से एक मांग करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "ये एक अपराध है, सीबीआई को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।"
क्या लिखा ही चैट में:
इन चैट्स में रिया चक्रवर्ती ने कई लोगों से बात की है। बताया जा रहा है कि, ये रीट्रीव चैट्स हैं, जिन्हें रिया ने पहले डिलीट कर दिया था। पहली चैट रिया और गौरव आर्या के बीच की है। बता दें कि गौरव वही शख्स हैं, जिन्हें आरोपी ड्रग डीलर बताया जा रहा है। इस चैट में लिखा है, "अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है।" इस मेसेज को रिया ने 8 मार्च 2017 को गौरव को भेजा था।
दूसरी चैट में भी रिया ने गौरव से बात की है। इसमें रिया ने गौरव से पूछा है, "तुम्हारे पास MD है?" यहां MD का मतलब ड्रग Methylene dioxy methamphetamine से है जिसे काफी स्ट्रॉन्ग माना जाता है।
तीसरी चैट रिया और जया साहा के बीच की है। यह चैट 25 नवंबर 2019 की है। इसमें रिया से जया कहती हैं, "मैंने उससे श्रुति से को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा है।" चौथी चैट में रिया कहती हैं, बहुत धन्यवाद।" इसके जवाब में जया कहती हैं, "नो प्रॉब्लम ब्रो, उम्मीद है कि, यह मददगार साबित होगा।"
पांचवी चैट भी 25 नवंबर 2019 की है। इस चैट में रिया चक्रवर्ती से जया कहती हैं, "चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।