बॉलिवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में एक बार फिर से कार्रवाई शुरू हुई है। बीते दिन ड्रग्स मामले में एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और अभिनेता सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद अब मामले को लेकर कुछ और अपडेट सामने आए हैं। इसके बाद अब एनसीबी ने पूर्व घरेलू नौकर नीरज और केशव को पूछताछ के लिए बुलाया है। एनसीबी ने दोनों को समन भेज दिया है।
एएनआई की एक रिपोर्ट की मानें, तो NCB मुंबई ने जानकारी दी है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल लेकर चल रही जांच के दौरान सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिवंगत अभिनेता के डोमेस्टिक हेल्प नीरज और केशव को पूछताछ के लिए बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ये दोनों पूछताछ से बचने के लिए बीते 8 महीने से मुंबई के बाहर थे।
नीरज और केशव से पहले भी सीबीआई और एनसीबी की टीम पूछताछ कर चुकी है। एनसीबी की टीम एक बार फिर दोनों से केस से जुड़ी और बातों जानने के लिए पूछताछ करेगी।
बता दें कि, नीरज ने बीते साल मीडिया के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए थे। इन खुलासो में नीरज ने सुशांत, रिया चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, शौविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत सहित कई अन्य लोगों से संबंधित कई बातों को बताया था। अब देखना होगा कि, NCB ने पूछताछ के लिए एक बार फिर से सुशांत के डोमेस्टिक हेल्प को पूछताछ के लिए किस कारण से बुलाया है।
आपको बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले साल 14 जून, को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगा ली थी। इस खबर से फिल्म जगत समेत पूरा देश शॉक हो गया था। इसके बाद से ही ये मामला सुर्खियों में है और लगातार सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक इस बात की मांग कर रहे हैं कि, आखिर कब देश के इस राइजिंग सुपरस्टार को इंसाफ मिलेगा। सुशांत सिंह के परिवार वालों ने भी एक्टर को इंसाफ दिलाने में दिन-रात एक कर दिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।