सुखी फिल्म मेरे लिए ही बनी थी : शिल्पा शेट्टी
सुखी फिल्म मेरे लिए ही बनी थी : शिल्पा शेट्टीRaj Express

सुखी फिल्म मेरे लिए ही बनी थी : शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी जल्द ही विमेन सेंट्रिक फिल्म सुखी में नजर आएंगी जो कि 22 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पेश हैं शिल्पा शेट्टी से हुई हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।
Published on

हाइलाइट्स :

  • सोनल और फिल्म के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा चाहते थे कि मैं ही यह फिल्म करूं।

  • मुझे लगा कि शायद यह फिल्म मेरे लिए ही बनी है और मैंने फिल्म करने के लिए हां कह दिया।

  • यह फिल्म एक इमोशनल फिल्म है लेकिन एक मूमेंट पर आकर आपको हंसाती भी है।

राज एक्सप्रेस। योगा क्वीन के नाम से मशहूर सुपरस्टार एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जल्द ही विमेन सेंट्रिक फिल्म सुखी में नजर आएंगी जो कि 22 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इन दिनों शिल्पा शेट्टी अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं और पिछले दिनों फिल्म से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट में हमारी मुलाकात शिल्पा शेट्टी से हुई। पेश हैं शिल्पा शेट्टी से हुई हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

Q

यह फिल्म आपके पास कैसे पहुंची ?

A

इस फिल्म का ऑफर जब मुझे मिला था तो मैंने पहले फिल्म की डायरेक्टर सोनल जोशी को बोला कि आप यह फिल्म मेरे साथ क्यों कर रहे हैं। मैंने उन्हें दो तीन एक्ट्रेसस के नाम बोले और कहा कि उनके पास जाइए लेकिन सोनल और फिल्म के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा चाहते थे कि मैं ही यह फिल्म करूं और वो दोनों मेरे साथ ही यह फिल्म बनाना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं ही सुखी का किरदार अच्छे से निभा सकती हूं। फिर मुझे लगा कि शायद यह फिल्म मेरे लिए ही बनी है और मैंने फिल्म करने के लिए हां कह दिया।

Q

फिल्म सुखी किस तरह की फिल्म है?

A

यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। यह सिर्फ फैमिली के एक मेंबर की कहानी नहीं है बल्कि हर एक मेंबर की कहानी है। फिल्म में मेरा सुखी का किरदार है जो कि पूरे बीस साल बाद अपने फ्रेंड्स के साथ रियूनियन करने दिल्ली जाती है और वो फ्रेंड्स का साथ पाकर सब कुछ करना शुरू कर देती है जो कि वो अपनी लाइफ में करना चाहती थी। यह फिल्म आपको जिंदगी कैसे जीनी चाहिए, वो सिखाती है। यह फिल्म एक इमोशनल फिल्म है लेकिन एक मूमेंट पर आकर आपको हंसाती भी है।

Q

फिल्म में आप पहली बार गालियां भी दे रही हैं, उस सीन के बारे में बताइए ?

A

(हंसते हुए) गालियों वाला सीन काफी फनी था और वो सीन करके बहुत मजा भी आया क्योंकि आज तक मैंने किसी को कभी गाली नहीं दी है। इसका मतलब यह नहीं कि मुझे गालियां नहीं पता लेकिन मैं गालियों का इस्तेमाल नहीं करती। मैं सिर्फ मां की आंख से ज्यादा गाली किसी को नहीं देती। मुझे याद है, इस सीन के दौरान जब मैंने गालियां देनी शुरू की तो सेट पर मौजूद सभी लोग हंस रहे थे लेकिन अच्छी बात थी कि यह सीन एक ही टेक में हो गया था।

Q

आप जल्द ही रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के जरिए ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं, इस प्लेटफार्म के बारे में क्या कहेंगी?

A

यह प्लेटफार्म काफी अच्छा है और आप इसके जरिए इंडिया के अलावा विदेशों में भी अपने फैंस तक पहुंच सकते हैं। मुझे लगता है, इस प्लेटफार्म की वजह से लोगों को अब काम मिलने लगा है और जो लोग अपनी पहचान नहीं बना पा रहे थे, उनका इस प्लेटफार्म की वजह से काफी नाम हो गया है। सबसे बड़े उदाहरण पंकज त्रिपाठी हैं, उन्हें जो पॉपुलैरिटी सीरीज मिर्जापुर से मिली शायद ही किसी एक्टर को आज तक उतनी पॉपुलैरिटी मिली होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com