बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान का कोरोना की जंग में योगदान

कोरोना आपदा के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद भारत की कई नामी-ग्रामी हस्तियों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। वहीं, अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान द्वारा दिए योगदान की खबर सामने आई है।
#SRKDonatesforCOVID
#SRKDonatesforCOVIDSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। चाइना से शुरू हुई भयानक महामारी कोरोना से दुनिया भर में हजारों लोगों की जान चली गई। वहीं, भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की थी, जिसके चलते देश काफी आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है इसलिए, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के बिजनेस जगत, बॉलीवुड जगत, खेल जगत आदि से जुड़ी कई धनी हस्तियों से अपील की थी कि, वह इस दुःख की घड़ी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें कर अपना योगदान दें। वहीं अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान द्वारा दिए योगदान की खबर सामने आई है।

SRK को किया गया ट्रोल :

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद भारत की कई नामी-ग्रामी हस्तियों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया, लेकिन इन हस्तियों में अभी तक बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नाम कहीं से सामने नहीं आया था। SRK के फैंस को उनके द्वारा दिए योगदान का बेसब्री से इंतजार था। इतना ही नहीं SRK के द्वारा कराए इस इंतज़ार के कारण उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा। हर जगह से शाहरुख को लेकर सवाल उठ रहे थे। वहीं, शाहरुख खान ने इन सभी के सवालों के जवाब देते हुए प्रधानमंत्री केयर फंड में न केवल दान दिया बल्कि साथ ही कई तरह की मदद से जुड़े बड़े ऐलान भी किये।

शाहरुख खान के बड़े ऐलान :

कोरोना जंग में भारी आपदा के समय करोड़ों लोगों दिलो पर राज करने वाले शाहरुख खान अब सामने आए हैं। इस संकट घड़ी में SRK ने ना केवल पीएम केयर फंड में डोनेट किया, बल्कि कई अन्य तरह की मदद से जुड़े बड़े ऐलान भी किए। SRK द्वारा दिए गए इस दान की खबर शाहरुख की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली द्वारा ट्वीट पर दी गई। ट्वीट में बताया गया कि, कोलकाता नाइटराइडर्स के को-ऑनर शाहरुख खान अहित गौरी खान, जूही चावला मेहता और जय मेहता ने पीएम केयर्स फंड में योगदान देने की बात कही है। इसके अलावा...

  • फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली के मालिक शाहरुख खान गौरी खान द्वारा महाराष्ट्र सीएम राहत फंड में भी योगदान देने की बात कही गई।

  • हेल्थ केयर के कर्मचारियों को सहारा और सुरक्षा देने हेतु 50,000 पर्सनल प्रोक्टेटिव इक्विपमेंट (PPP) का ऐलान

  • SRK मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई के 5500 परिवारों को प्रतिदिन एक माह तक भोजन (7 करोड़) की सुविधा मुहैया कराएंगे

  • गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने तक 3 लाख मील किट्स (18 करोड़ की) मुहैया कराने का ऐलान

  • श्रमिकों के लिए आवश्यक और किराने की वस्तुएं देने का ऐलान

फैन्स SRK की तारीफ करते नहीं थक रहे :

जहां शाहरुख खान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे थे। वहीं, अब शाहरुख खान के इस बड़े ऐलान के चलते फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, इसी कारण SRK इस समय सोशल मीडिया पर वह काफी छाए हुए हैं। बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #SRKDonatesforCOVID हैशटैग काफी ट्रेंड करता नजर आ रहा है। इस बारे में शाहरुख खान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि,

"इस समय ये जरुरी है कि जो लोग इस आपदा में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं,लोगों को बचा रहे हैं, जिन्हें वे जानते भी नहीं हैं, उन सभी को ये दिखाने का समय है कि, वे अकेले नहीं हैं। आइए हम यह सुनिश्चित करें कि, हम सभी एक दूसरे की देखभाल करने के लिए थोड़ा बहुत योगदान दें। भारत और सभी भारतीय एक परिवार है।"

शाहरुख खान

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com