बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
सोनू सूद ने शेयर किया वीडियो:
अभिनेता सोनू सूद ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक मजेदार वीडियो शेयर की है, जिसमें वो दूधवाले को पीछे बैठाकर रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं। सोनू का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसके साथ ही लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएंं भी देखने को मिल रही हैं।
कैसा है वीडियो:
सामने आए सोनू सूद के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, उन्होंने कमल कुमार नाम के दूधवाले का रिक्शा ले लिया है और उसे चला रहे हैं। कमल कुमार पीछे बैठे हुए हैं। दोनों के बीच बड़ी ही मजेदार बातचीत भी चल रही है। सोनू सूद ने ब्लैक पैंट और नीली शर्ट पहन रखी है, साथ ही उन्होंने काले रंग के जूते भी पहन रखे हैं। बातचीत के दौरान सोनू सूद दूधवाले से पूछते हैं कि, वे उन्हें दूध कितने रुपए में देंगे, तो इस पर कमल कुमार 50 रुपये बताते हैं। सोनू सूद इस पर हैरानगी जताते हुए कहते हैं कि वे इतना रिक्शा चलाकर मेहनत कर रहे हैं, क्या उन्हें डिस्काउंट भी नहीं मिलेगा? इस पर दूधवाले उन्हें डिस्काउंट देने से मना कर देते हैं।
वायरल हुआ वीडियो:
सोनू सूद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा है, "हमारी भैसों के खाने का वक्त हो गया है। दूधवाले से सोनू सूद।" इसके साथ उन्होंने हैशटैग इस्तेमाल किया- #supportsmallbusiness #supportlocal
फराह खान के साथ दिखे सोनू सूद:
बता दें कि, सोनू सूद और फराह खान एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। हाल ही में मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने सोनू सूद के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। दोनों एक ट्रैक्टर पर बैठे नजर आए। इसके साथ फराह ने कैप्शन में लिखा है, "सभी चीजें पंजाबी.. चंडीगढ़, ट्रैक्टर और सोनू सूद.. अपने दोस्त के साथ शूटिंग करना हमेशा इतना मजेदार होता है।" बता दें, यह गाना अल्ताफ राजा के लोकप्रिय ट्रैक 'तुम तो ठहरे परदेसी' का रीमेक है, जिसे टोनी कक्कड़ और अल्ताफ राजा साथ मिलकर रीक्रिएट करने वाले हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।