टैक्स चोरी के आरोपों पर सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कर भला, हो भला, अंत भले का भला

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने ऊपर लगे टैक्स चोरी के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। उनका ये पोस्ट चर्चा में बना हुआ है।
Sonu Sood broke his Silence on the Allegations of Tax Evasion
Sonu Sood broke his Silence on the Allegations of Tax EvasionSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में अभिनेता सोनू सूद के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी करने के बाद उन पर 20 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप लगाए हैं। अब इस मामले पर सोनू सूद ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस पर रिएक्शन दिया है।

सोनू सूद ने शेयर किया पोस्ट:

हाल ही में सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।"

इसके साथ ही सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "आपको हमेशा अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं होती वक्त खुद ऐसा करता है। मेरी खुशनसीबी है कि, मैं अपनी पूरी ताकत और दिल से भारत के लोगों की सेवा कर सका। मेरे फाउंडेशन में मौजूद एक-एक रुपया कीमती जिंदगी बचाने और जरूरतमंदों के लिए है। इसके साथ ही कई मौकों पर मैंने विज्ञापन देने वाले ब्रैंड्स को मेरी फीस डोनेट करने को भी प्रोत्साहित किया है, ताकि कभी पैसे की कमी न पड़े।"

सोनू ने आगे लिखा, "मैं कुछ मेहमानों की आवभगत करने में व्यस्त था और इसलिए पिछले 4 दिनों से आपकी सेवा के लिए उपलब्ध नहीं था। अब मैं एक बार फिर पूरी विनम्रता के साथ आपकी सेवा में जिंदगीभर के लिए वापस आ गया हूं। कर भला, हो भला, अंत भले का भला। मेरा सफर जारी रहेगा। जय हिंद।"

सोनू सूद पर लगा टैक्स चोरी का आरोप:

बता दें कि, हाल ही में कुछ दिनों पहले आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ कथित कर चोरी मामले में मुंबई, नागपुर, जयपुर सहित 6 ठिकानों पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग ने कहा कि, विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के उल्लंघन के अलावा, अब तक सोनू सूद और उनके सहयोगियों द्वारा 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com