Sonam Kapoor and Anand Ahuja
Sonam Kapoor and Anand AhujaSocial Media

US शिपमेंट कंपनी से भिड़े सोनम कपूर के पति, Tax चोरी का आरोप लगने पर दिया जवाब

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। आनंद आहूजा पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है।
Published on

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। आनंद आहूजा पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है। आनंद आहूजा पर आरोप हैं कि, उन्होंने टैक्स से बचने के लिए कथित रूप से फर्जी बिल दिखाए। अमेरिका की एक शिपमेंट कंपनी ने आनंद आहूजा पर आरोप लगाया है कि, बिजनेसमैन ने उनके साथ फर्जीवाड़ा किया है।

बता दें कि, आनंद आहूजा ने पिछले महीने जनवरी 2022 में एक इंटरनेशनल शिपिंग कंपनी को उनकी कस्टमर सर्विस के खिलाफ एक ट्वीट किया था। अब खबर आई है कि, उस कंपनी ने आनंद को इनवॉस के साथ कथित छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद अब आनंद आहूजा (Anand Ahuja Tax) और शिपमेंट कंपनी की ट्विटर पर बहस छिड़ गई है, दोनों के बीच की ट्विटर फाइट चर्चा में आ गई है।

आनंद आहूजा ने किया ट्वीट:

आनंद आहूजा ने पिछले महीने 27 जनवरी को एक ट्वीट करते हुए लिखा था, "क्या कोई @MyUS_Shopaholic से जुड़े किसी व्यक्ति को जानता है, हाल ही में मेरा बहुत बुरा अनुभव रहा। वे सामान को ठीक तरह से हैंडल नहीं कर रहे, बिना किसी वजह के वे औपचारिक कागजी कार्रवाई को खारिज कर रहे हैं।" उनके इस ट्वीट पर सोनम कपूर ने भी रिएक्शन दिया और लिखा, "बहुत ही बुरा कस्टमर सर्विस, शर्मनाक है।"

कंपनी ने दी प्रतिक्रिया:

आनंद के इसी ट्वीट पर कंपनी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हए कई ट्वीट किए। कंपनी ने पहले ट्वीट में लिखा, "यह कस्टमर सर्विस की क्वालिटी, नई पॉलिसी या सामान को हैंडल करने का मामला नहीं है जैसा कि ट्वीट में बताया गया। मिस्टर आहूजा ने ईबे पर खरीदे गए स्नीकर्स के लिए उनके द्वारा दी गई कीमत को गलत तरीके से दिखाया जिससे कम ड्यूटीज और टैक्स देने पड़े।"

कंपनी ने अपने दूसरे ट्वीट लिखा है, "कीमतों से छेड़छोड़ की गई जो कि, सामान की असल कीमत से 90 फीसदी तक कम थे। जबकि हमारी नीति है कि, ग्राहकों के किसी भी मुद्दे को सुलझाएं, हमारा कर्तव्य है कि, हम नियमों को बनाएं रखें।"

आनंद आहूजा ने आरोपों को बताया गलत:

कंपनी ने आनंद आहूजा पर गलत इनवॉइस जमा करने के भी आरोप लगाए हैं। वहीं इन ट्वीट्स को देखने के बाद आनंद आहूजा भी बुरी तरह भड़क गए और कंपनी के आरोप को गलत बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "आपको पहले खुद यह निराधार गलत आरोप लगाने से पहले देखना चाहिए कि, आप ने ही PDF रसीदों और बैंक स्टेटमेंट्स को मानने से इनकार कर दिया था। जिससे आप मुझसे और पैसे ऐंठ सकें और लेट फीस लेने के लिए मेरे सामान को लंबे समय तक रोक सकें। खैर जो भी है, अब मैंने अपने सारे आइटम्स वहां से हटा लिए हैं और अपना अकाउंट भी बंद कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com