सुशांत सिंह केस मामले में आज ED करेगी सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज शनिवार को सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पीठानी से पूछताछ के लिए बुलाया है।
Sushant Singh and Siddharth Pithani
Sushant Singh and Siddharth PithaniSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज शनिवार को सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पीठानी से पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने बीते दिन सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड व मामले की मुख्‍य आरोपित रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। सुशांत के पिता ने रिया व उनके परिवार के खिलाफ बेटे के करोड़ों रुपयों की हेरफेर का भी आरोप लगाया है। ईडी इसी को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से जांच कर रहा है।

बता दें कि, शुक्रवार को इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती से तकरीबन 9 घंटे पूछताछ हुई। रिया के साथ उनके भाई शोवित, सुशांत मैनेजर श्रुति मोदी और सीए रितेश शाह से भी ईडी ने पूछताछ की। इसी कड़ी में आज सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ होनी है। सुशांत के पिता ने रिया और उनके परिवार पर बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करने का आरोप लगाया है।

रिया ने नहीं किया ED को सहयोग:

आपको बता दें कि, ईडी द्वारा किए गए पूछताछ में रिया चक्रवर्ती से कुछ विशेष जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। इसलिए रिया को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। सूत्रों से जानकारी मिली कि, ईडी के द्वारा की गई पूछताछ में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने पूरा सहयोग नहीं किया। उनसे कोई भी सवाल पूछा जा रहा था, तो वो बहाने बना रही थी। इसके अलावा जब उनके कुछ डिटेल्स मांगी गईं, तो उन्होंने कहा कि, मुझे कुछ याद नहीं है।

रिया ने अपने साथ अपने खार (पश्चिम) एवं नई मुंबई के फ्लैट्स के कागजात लेकर भी नहीं आई थीं। वह ईडी को अपने खर्च का ब्यौरा देने में भी असफल रही। ईडी ने रिया से उनका 5 साल का आयकर का ब्यौरा भी मांगा है। अब तक सामने आए उनके आयकर ब्यौरे के मुताबिक 2018-19 में उनकी इनकम 10 से 14 लाख के बीच बताई गई है। जब रिया ED दफ्तर के बाहर निकली तो उनसे मीडिया ने उनपर लगे आरोपों पर जवाब जानना चाहा पर रिया ने कोई जवाब दिए बिना निकल गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com