बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लगभग 4 महीने पूरे हो गए। सुशांत ने 14 जून 2020 अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में कथित रूप से सुसाइड किया था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा देश आहत हुआ था। वहीं फैंस भी लगातार इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई को याद करते हुए उनका एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है।
श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया पोस्ट:
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत कड़ी मेहनत करते हुए आ रहे हैं। वीडियो में वो जमकर पसीना बहा रहे हैं और खूब सारा वर्कआउट करते दिख रहे हैं। वो ठंड और कोहरे के बीच वो दौड़ लगा रहे हैं। साथ ही स्किपिंग भी करते नजर आ रहे हैं। सुशांत का लुक देखकर लग रहा है कि, उन्होंने ये मेहनत अपनी फिल्म 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' के किरदार के लिए की थी। उस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने अपने भाई को सभी के लिए एक प्रेरणा बता दिया है।
ये पहली बार नहीं है, जब श्वेता ने ऐसा वीडियो शेयर किया हो। श्वेता लगातार सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर कर एक्टर के फैन्स को एकजुट रखने की कोशिश करती हैं। हाल ही में श्वेता ने फैन्स से पीएम मोदी से अपने मन की बात करने की बात कही थी। उन्होंने सुशांत को न्याय दिलवाने के लिए इसे एक अहम मुहिम बताया था। इस वीडियो पर उन्होंने कैप्शन दिया है, "एक सच्ची प्रेरणा' और हैशटैग है #अमरसुशांत।"
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई को न्याय दिलाने की कोशिश में लगी हुई हैं। वह सुशांत के फैन्स को अपनी एक्सटेंडेड फैमिली मानती हैं। हाल ही में उन्होंने फैन्स से अपील की थी कि वे प्रधानमंत्री मोदी को 'मन की बात 4 SSR' इनीशिएटिव के लिए वॉइस मैसेज भेजें। अंकिता लोखंडे ने भी श्वेता सिंह कीर्ति के इस मुहिम को स्पोर्ट किया है।
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स के इस्तेमाल वाले केस में रिया चक्रवर्ती को रिया कर दिया गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा था कि, NCB की जांच में रिया के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, वो साबित नहीं होते हैं। कोर्ट ने कहा कि, रिया किसी ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा नहीं हैं और उनके पास ड्रग्स के कॉमर्शियल सप्लाई करने जैसा कुछ भी साबित नहीं हो पाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।